NCERT Class 7 Hindi Chapter 6 Solution With Extra Question Answer

इस ब्लॉग पोस्ट मैं आपको NCERT Class 7 CHAPTER 6 श्याम एक किसान का संपूर्ण प्रश्नोत्तर दिया गया है। इसके साथ विषय के प्रश्नोत्तर के बाद इस पाठ्य से कुछ अधिक अन्य प्रश्नोत्तर (extra questions and answers) भी दिया गया है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

Class 7 Hindi question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer 2023

NCERT class 7 Hindi chapter 6 question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer

NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान

NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान is part of NCERT Solutions for Class 7 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान

Board     CBSE
Textbook NCERT
Class       Class 7
Subject   Hindi
Chapter  Chapter 6
Chapter Name   श्याम एक किसान
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 1श्याम एक किसान
NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान

Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान

पाठ्य अंतर्गत प्रश्नोत्तर

कविता से

प्रश्न 1.
इस कविता में शाम के दृश्य को किसान के रूप में दिखाया गया है-यह एक रूपक है। इसे बचाने के लिए पाँच एकरूपताओं की जोड़ी बनाई गई है। उन्हें उपमा कहते हैं। पहली एकरूपता आकाश और साफ़े में दिखाते हुए कविता में ‘आकाश का साफ़ा’ वाक्यांश आया है। इसी तरह तीसरी एकरूपता नदी और चादर में दिखाई गई है, मानो नदी चादर-सी हो। अब आप दूसरी, चौथी और पाँचवी एकरूपताओं को खोजकर लिखिए। Class 7 Hindi chapter 6 solution
उत्तर-
दूसरी एकरूपता-चिलम सूरज-सी
चौथी एकरूपता-पलाश के जंगल की अंगीठी
पाँचवी एकरूपता-अंधकार पेड़ों का गल्ला।

प्रश्न 2.
शाम का दृश्य अपने घर की छत या खिड़की से देखकर बताइए।
(क) शाम कब से शुरू हुई ?
(ख) तब से लेकर सूरज डूबने में कितना समय लगा?
(ग) इस बीच आसमान में क्या-क्या परिवर्तन आए।
उत्तर-
शाम में घर की छत या खिड़की से देखने पर पता चला है कि
(क) सूर्य के पश्चिम में पहुँचने के साथ-साथ ही संध्या होने का रंगत होने लगता है।
(ख) शाम से सूरज के डूबने तक में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लगा।
(ग) इस बीच आसमान में लालिमा छा जाती है, नारंगी तथा बैंगनी रंग के बादलों से आकाश व दिशाएँ ढक गईं। Class 7 Hindi chapter 6 solution

प्रश्न 3.
मोर के बोलने पर कवि को लगा जैसे किसी ने कहा हो–‘सुनते हो’। नीचे दिए गए पक्षियों की बोली सुनकर उन्हें भी एक या दो शब्दों में बाँधिए-
कबूतर कौआ मैना
तोता चील हंस
उत्तर-
कबूतर – कहाँ जा रहे हो?
कौआ – सुनो! रात न होने दो।
मैना – तुम मनमोहक हो।
तोता – तुम्हारा समय निराला है।
चील – थोड़ी देर तो रुको।
हंस – तुम्हारा कोई मुकाबला नहीं।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

कविता से आगे

प्रश्न 1.
इस कविता को चित्रित करने के लिए किन-किन रंगों का प्रयोग करना होगा?
उत्तर-
इस कविता को चित्रित करने के लिए पीला, लाल, आसमानी, नीला, भूरा, सफ़ेद, नारंगी, हरे और काले रंगों का प्रयोग करना चाहिए। Class 7 Hindi chapter 6 solution

प्रश्न 2.
शाम के समय ये क्या करते हैं? पता लगाइए और लिखिए-
पक्षी खिलाड़ी फलवाले माँ
पेड़-पौधे पिता जी किसान बच्चे
उत्तर

पक्षी – चहचहाते हुए अपने घोंसलों की ओर जाते हैं।
खिलाड़ी – खेल समाप्त कर विश्राम करते हैं।
फलवाले – जल्दी-जल्दी फल बेचने हेतु लोगों को पुकारते हैं व जल्दी ही सभी फल बेचकर घर जाने की तैयारी में होते हैं। Class 7 Hindi chapter 6 solution
माँ – घर के काम निबटाकर परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करती है।
पेड़-पौधे – दिन-भर झूमते पेड़-पौधे शाम के समय दम-साधे खड़े हो जाते हैं मानो विश्राम करना चाहते हों।
पिता जी – दफ्तर या दुकान से घर आते हैं व बच्चों के साथ समय बिताते हैं। इसके अलावा कई व्यापारी लोग दुकानों पर ही बैठे होते हैं।
किसान – खेतों के काम को समाप्त कर घर की ओर चल देता है।
बच्चे – माता-पिता के साथ समय व्यतीत करते हैं, कुछ मनोरंजन हेतु टी.वी. देखते हैं या कोई अन्य खेल खेलते हैं। Class 7 Hindi chapter 6 solution
प्रश्न 3.
हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने संध्या का वर्णन इस प्रकार किया है
संध्या का झुटपुट
बाँसों का झुरमुट
है चहक रही चिड़ियाँ
टी-वी-टी टुट्-टुट्

ऊपर दी गई कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में आपको क्या मुख्य अंतर लगा? लिखिए।
उत्तर-
सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखित कविता में प्रकृति के शाम के समय बाँसों के झुरमुट में चिड़ियों की गतिविधियों का वर्णन है, जबकि कवि सर्वेश्वरदयाल सक्सेना द्वारा अपनी कविता ‘शाम-एक किसान’ के रूप में जाड़े की शाम के प्राकृतिक दृश्य का वर्णन अनुपम ढंग से किया है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

अनुमान और कल्पना

प्रश्न 1.
शाम के बदले यदि आपको एक कविता सुबह के बारे में लिखनी हो तो किन-किन चीजों की मदद लेकर अपनी कल्पना को व्यक्त करेंगे? नीचे दी गई कविता की पंक्तियों के आधार पर सोचिए
पेड़ों के झुनझुने
बजने लगे;
लुढ़कती आ रही है।
सूरज की लाल गेंद।
उठ मेरी बेटी, सुबह हो गई।
उत्तर-
सवेरा होने लगा है।
लगता है सूरज की लाल गेंद
धरती की ओर लुढ़कती चली आ रही है।
पेड़ों के झुनझुने
बजने लगे हैं, सुबह हो गई,
उठो मेरी प्यारी बेटी, उठो।
बेटी कहती है,
अभी सोने दो माँ।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

भाषा की बात

प्रश्न 1.
नीचे लिखी पंक्तियों में रेखांकित शब्दों को ध्यान से देखिए
(क) घुटनों पर पड़ी है नदी चादर-सी
(ख) सिमटा बैठा है भेड़ों के गल्ले-सा।
(ग) पानी का परदा-सा मेरे आसपास था हिल रहा
(घ) मँडराता रहता था एक मरियल-सा कुत्ता आसपास
(ङ) दिल है छोटा-सा छोटी-सी आशा
(च) घास पर फुदकवी नन्ही-सी चिड़िया।
इन पंक्तियों में सा/सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से कैसे शब्दों के साथ हो रहा है?
उत्तर-
इन पंक्तियों में सा/सी का प्रयोग व्याकरण की दृष्टि से संज्ञा और विशेषण शब्दों के साथ हो रहा है। चादर, गल्ले, छोटी, नन्ही संज्ञा एवं विशेषण शब्द हैं। Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

प्रश्न 2.
निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग आप किन संदर्भो में करेंगे? प्रत्येक शब्द के लिए दो-दो संदर्भ (वाक्य) रचिए।
आँधी दहक सिमटा
उत्तर

आँधी :-

शाम होते ही जोर से आँधी चलने लगी।
वह आँधी की तरह कमरे में आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

दहक:-

अँगीठी में आग दहक रही थी।
सोमेश गुस्से से दहक रहा था।

सिमटा :-

बच्चा माँ की गोद में सिमटा बैठा था।
सूर्य के छिपते ही कमल के फूल सिमटकर बंद होने लगे।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

अन्य पाठेतर हल प्रश्न

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

‘शाम-एक किसान’ कविता के रचयिता कौन हैं?
(i) भवानीप्रसाद मिश्र
(ii) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(iii) नागार्जुन
(iv) शिवप्रसाद सिंह

Class 7 Hindi chapter 6 solution

पहाड़ को किन रूपों में दर्शाया गया है?
(i) संध्या के रूप में
(ii) किसान के रूप में
(iii) एक पहरेदार के रूप में
(iv) एक बच्चे के रूप में

चिलम के रूप में किसका चित्रण किया गया है?
(i) पहाड़ का
(ii) पलाश का
(iii) अँगीठी का
(iv) सूर्य का

Class 7 Hindi chapter 6 solution

पहाड़ के चरणों में बहती नदी किस रूप में दिखाई देती है?
(i) चादर के रूप में
(ii) साफ़े के रूप में
(iii) रंभाल के रूप में
(iv) किसान के धोती के रूप में

Class 7 Hindi chapter 6 solution

कौन-सी अँगीठी दहक रही है?
(i) कोयले की
(ii) लकड़ी की
(iii) पलाश के जंगल की
(iv) प्रकृति की

Class 7 Hindi chapter 6 solution

“चिलम आधी होना’ किसका प्रतीक है?
(i) सूरज के डूबने का
(ii) सूरज के चमकने का
(iii) दिन खपने का
(iv) रात होने का

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

भेड़ों के झुंड-सा अंधकार कहाँ बैठा है?
(i) पूरब दिशा में
(ii) पश्चिम दिशा में
(iii) उत्तर दिशा में
(iv) दक्षिण दिशा में

Class 7 Hindi chapter 6 solution

सूरज डूबते ही क्या हुआ?
(i) तेज़ प्रकाश
(ii) चारों ओर अंधकार
(iii) शाम हो गई
(iv) चारों ओर प्रकाश फैल गई

उत्तर
(क) (ii)
(ख) (ii)
(ग) (iv)
(घ) (i)
(ङ) (iii)
(च) (i)
(छ) (i)
(ज) (ii)

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

कौन किस रूप में बैठा है?
उत्तर: पहाड़ एक किसान के रूप में बैठा है। उसने सिर पर साफ़ा बाँध रखा है, चिलम पी रहा है तथा घुटने टेके हुए है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

जंगल में खिले पलाश के फूल कैसे प्रतीत होते हैं?
उत्तर: जंगल में खिले फूल जलती अँगीठी की भाँति प्रतीत होते हैं।

शाम का ढलना कैसा लग रहा है?
उत्तर – शाम का ढलना ऐसा लग रहा है जैसे चिलम उलटी हो गई हो और उसमें से थुँआ उठ राहा हो।

किसे अँगीठी बताया गया है और क्यों?
उत्तर – पलाश के जंगल को अंगीठी बताया गया है, क्योंकि पलाश के पेड़ों पर खिले लाल फूल अंगीठी में जलते अंगारों की तरह प्रतीत होता है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

अंधकार दूर सिमटा कैसा लग रहा है?
उत्तर: अंधकार दूर सिमटा भेड़ों के गल्ले के समान लग रहा है।

इस कविता में किस वातावरण का चित्रण है?
उत्तर: इस कविता में जाड़े की संध्या के वातावरण का चित्रण है।

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी कैसी लग रही है ?
उत्तर – पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी ऐसी लग रही है जैसे पहाड़ ने घुटनों तक किसी चादर को ओड़ा हुआ हो। Class 7 Hindi chapter 6 solution

मोर की आवाज को सुनकर कैसा लगा?
उत्तर- मोर की आवाज को सुन कर ऐसा लगा जैसे किसी ने किसी को “सुनते हो” कह कर पुकारा हो।

पूर्व दिशा में पसरा हुआ अँधेरा कैसा महसूस हो रहा है?
उत्तर- पूर्व दिशा में पसरा हुआ अॅधिरा ऐसा महसूस हो रहा है जैसे भेड़ों का समूह दुबक के बैठा हो।

दूर फैला अंधकार कैसा दिख रहा है?
उत्तर: दूर फैला अंधकार झुंड में बैठी भेड़ों जैसा दिख रहा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

लघु उत्तरीय प्रश्न

किसे अँगीठी बताया गया है और क्यों ?
उत्तर: पलाश के जंगल को अँगीठी बताया गया है, क्योंकि पलाश के लाल-लाल फूल आग की तरह प्रतीत होता है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

नदी किसके घुटनो पर पड़ी है ?

उत्तर: कविता में कवि के अनुसार पहाड़ एक किसान के रूप में घुटने मोड़कर बैठा है अतः यह कहा जा सकता है कि नदी पहाड़ के घुटनो पर पड़ी है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

कविता में कवि ने अपने आप को क्या बताया है ?

उत्तर: कविता में कवि सर्वेश्वरदालाल सक्सेना जी ने खुद को एक किसान के रूप में दिखाया है। और आकाश को सिर की पगड़ी बताया है।

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

अचानक कौन बोलता है ?

उत्तर: कविता में कवि सर्वेश्वरदालाल सक्सेना जी को अचानक से मोर के बोलने की आवाज़ आती है। और ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी ने सुनते हो कहा हो। Class 7 Hindi chapter 6 solution

कवि को नदी कैसी प्रतीत होती है ?

उत्तर: कविता में कवि सर्वेश्वरदलाल सक्सेना जी को पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी घुटनो पर रखी एक चादर के सामान प्रतीत होती है। कविता में कवि के अनुसार पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी घुटनो पर रखी एक चादर के सामान प्रतीत होती है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

कवि ने किस दृश्य का चित्रण किया है ?

उत्तर: कविता में कवि सर्वेश्वरदयाल सक्सेना जी ने सर्दियों की सांझ के समय प्राकृतिक दृश्य का वर्णन करने का प्रयास किया है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

किसको किस रूप में चित्रित किया गया है?
उत्तर: पहाड़ को एक किसान के रूप में, नदी को एक चादर के रूप में, पलाश के जंगल को दहकती अँगीठी के रूप में डूबते सूरज को चिलम के रूप में तथा आकाश को किसान के साफ़े के रूप में वर्णन किया गया है। Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

कविता में चित्रित शाम और सूर्यास्त के दृश्य का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

उत्तर: इस कविता के माध्यम से कवि ने पर्वतीय प्रदेश के सायंकालीन प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाने का प्रयास किया है। शाम को किसान के रूप में बताया है। पहाड़ किसान के रूप में घुटने मोड़े बैठा है। उसके सिर पर आकाश का साफ़ा बँधा है और घुटनों पर नदी की चादर पड़ी है। सूरज चिलम यॊ रहा है। साथ ही में पलाश के जंगल की अँगीठी दहक रही है और दूर पूरब में अंधकार भेड़ों के झुंड के रूप में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। उसी समय, मोर की आवाज आती है जैसे कह रहा हो-सुनते हो। उसकी आवाज़ से लगता है शाम रूपी किसान हड़-बड़ा कर उठ गया जिससे चिलम उलट गई और चारों तरफ़ धुआँ फैल गया यानी अँधेरा छा गया। सूरज के डूबने से शाम बीत गई और रात हो गई ।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

कवि को मोर की आवाज़ सुनकर कैसा लगा ?

उत्तर: कविता में कवि को जब अचानक मोर की आवाज़ सुनाई देती है तो उन्हें ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी ने उन्हें सुनते हो कहकर पुकारा हो। यह घटना दिन के ढलने की और इशारा करती है। मोरे के आवाज़ देते ही शाम ढल जाती है और सूरज दुब जाता है और रात का अँधेरा छह जाता है जो की दिन के समाप्त होने की और इशारा करता है। चारों तरफ छाई शांति के बीच अचानक एक मोर बोल पड़ता है, मानो कोई पुकार रहा हो, ‘सुनते हो!’ फिर सारा दृश्य किसी घटना में बदल जाता है, जैसे सूरज की चिलम किसी ने उलट दी हो, जलती आग बुझने लगी हो और धुंआ उठने लगा हो। असल में, अब सूरज डूब रहा है और चारों तरफ अंधेरा छाने लगा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

पलाश का क्या अर्थ है ?

उत्तर: पलाश एक प्रकार का पेड़ होता है जिस पर लाल रंग के पुष्प उगते है, बहुत सुंदर लगते हैl अलग अलग भाषाओं में पलाश के अलग अलग नाम है जैसे -हिंदी में ‘टेसू’ ,’केसू ‘,’ढाका’ या ,’पलाश’ ,गुजराती में खाकरी कहा जाता है। है। पलाश का उपयोग कवि ने अपनी कविता में बखूबी किया हैl

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

पहाड़ और आकाश के दृश्य का वर्णन कीजिये।

उत्तर: कवि सर्वेश्वरदलाल सक्सेना जी के अनुसार आज की शाम ऐसी प्रतीत होती है जैसे पहाड़ एक किसान की तरह हो और आकाश उसके सिर पर पगड़ी के समान हो। शाम का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही सुंदर है। इस दौरान पहाड़ – बैठे हुए किसी किसान जैसा दिख रहा है। आकाश उसके माथे पर बंधे एक साफे (पगड़ी) की तरह दिख रहा है। पहाड़ के नीचे बह रही नदी, किसान के पैरों पर पड़ी चादर जैसी लग रही है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

नदी के दृश्य का वर्णन कीजिए।

उत्तर: कवि सर्वेश्वरदलाल सक्सेना के अनुसार शाम के समय पहाड़ किसी बैठे हुए किसान की तरह दिख रहा है और आसमान उसके सिर पर रखी किसी पगड़ी की तरह दिख रहा है। पहाड़ के नीचे बह रही नदी, किसान के घुटनों पर रखी किसी चादर जैसी लग रही है। आज की शाम उन्हें ऐसी प्रतीत होती है जैसे पहाड़ के नीचे बहती हुई नदी उसके घुटनो पर बिछी चादर हो और बह रही हो।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

कवि को पलाश कैसा प्रतीत होता है ?

उत्तर: हम जानते है कि पलाश एक पेड़ को कहते है जिस पर लाल रंग के फूल लगते है। कवि को पलाश के पेड़ पर लगे लाल फूल जलती हुई अंगीठी जैसे लगते है। पलाश के पेड़ों पर खिले लाल पुष्प कवि को अंगीठी में जलते अंगारों की तरह दिख रहे हैं। पूर्व में फैलता अंधेरा सिमटकर बैठी भेड़ों की तरह प्रतीत हो रहा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

व्याख्या मूलक प्रश्न (5 अंक)

“आकाश का साफा बाँधकर

सूरज कि चिलम खींचता

बैठा है पहाड़”

उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ लिखिए।

उत्तर: उपरोक्त पंक्तियों के अनुसार कवि ने सर्दियों की शाम के दृश्य को किसान के रूप में दिखाने का प्रयास किया है। उन्हें पहाड़ जो कि उन्हें एक बैठे हुए किसान की तरह प्रतीत होता है और आकाश उसके सिर पर बँधी पगड़ी की तरह लिपटा हुआ सा दिखाई देता है। पहाड़ जो सूरज की ऊर्जा को खींच रहा हो। उसकी तुलना एक किसान से की गयी है। और आकाश की तुलना एक पगड़ी के समान की गयी है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

“घुटनो पर पड़ी है नदी चादर-सी,

पास ही दहक रही है”

उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ लिखिए।

उत्तर: कविता में कवि ने सर्दी की सांझ के समय के दृश्य का वर्णन किया है कवि के अनुसार पहाड़ उन्हें किसान के समान प्रतीत होता है और पहाड़ के नीचे से बहती हुई नदी उन्हें एक चादर की तरह लगती होती है और उन्हें यह दृश्य ऐसा लगता है जैसे नदी पहाड़ के घुटनो पर चादर की तरह पड़ी हो। शाम के समय पहाड़ किसी बैठे हुए किसान की तरह दिख रहा है और आसमान उसके सिर पर रखी किसी पगड़ी की तरह दिख रहा है। पहाड़ के नीचे बह रही नदी, किसान के घुटनों पर रखी किसी चादर जैसी लग रही है। पलाश के पेड़ों पर खिले लाल पुष्प कवि को अंगीठी में जलते अंगारों की तरह दिख रहे हैं। पूर्व में फैलता अंधेरा सिमटकर बैठी भेड़ों की तरह प्रतीत हो रहा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

“पलाश के जंगल की अंगीठी

अँधकार दूर पूर्व में”

उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ लिखिए।

उत्तर: कविता में कवि ने सर्दी की शाम के दृश्य को दिखाते हुए कहा है कि सर्दी की सांझ उन्हें एक किसान की तरह लगती है। और पलाश के पेड़ो पर लगे लाल रंग के पुष्प एक जलती हुई अंगीठी की तरह प्रतीत हो रहे है और पूर्व में क्षितिज घने अँधकार के सामान प्रतीत हो रहा है जिसका अर्थ है सूरज अस्त हो रहा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

सिमटा बैठा है भेड़ो के गल्ले-सा।

अचानक, बोला मोर।

जैसे किसी ने आवाज़ दी,

उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ लिखिए।

उत्तर: कवि ने सर्दियों की शाम के दृश्य का चित्रण किया है। उन्होंने शाम के दृश्य की तुलना एक किसान से की है। कवि को शाम का दृश्य देखने में ऐसा लगता है कि पहाड़ ऐसे बैठा हो जैसे बहुत सारी भेड़ झुण्ड में एक साinथ बैठी हो। और पश्चिम दिशा में डूबता सूरज चिलम पर सुलगती आग के समान लग रहा हो। चारो तरफ शांति का माहौल है और फिर अचानक मोर बोलता है और ऐसा लगता है मानो किसी ने आवाज़ लगाई हो।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

“सुनते हो।

चिलम आँधी धुआँ उठा –

सूरज डूबा

अँधेरा छा गया।”

उत्तर: कवि सर्दी की शाम का दृश्य को किसान के रूप में दिखाते हुए कहते है कि पूरा दृश्य एकदम शांत प्रतीत होता है और तभी अचानक मोर बोलता है और ऐसा प्रतीत होता है मानो कोई आवाज़ लगा रहा हो “सुनते हो ” इसके बाद यह दृश्य घटना में परिवर्तित हो जाता है। चिलम उलट जाती है। आग बुझ जाती है। धुँआ उठने लगता है। सूरज डूब जाता है और शाम ढलने लगती है और रात का अँधेरा छा जाता है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

“आकाश का साफा बॉधकर
सूरज की चिलम खींचता
बैठा है पहाड़”

उत्तर – कवि ने उपरोक्त पंक्तियों द्वारा शाम होने के समय दिखाई देने वाला प्राकृतिक दृश्य का वर्णन किया है। कवि के अनुसार, शाम के समय पहाड़ किसी बैठे हुए किसान की तरह दिख रहा है और आसमान उसके सिर पर रखी किसी पगड़ी की तरह दिख रहा है। पश्चिम दिशा में मौजूद सूरज चिलम पर रखी आग की तरह लग रहा है।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

“घुटनों पर पड़ी है नदी चादर – सी,
पास ही दहक रही है।
पलाश के जंगल की अँंगीठी”

उत्तर – कवि के अनुसार, पहाड़ के नीचे बह रही नदी, पहाड़ के घुटनों पर रखी किसी चादर के सामान प्रतीत हो रही है। पलाश के पेड़ों पर खिले लाल फूल कवि को अंगीठी में जलते अंगारों की तरह दिख रहे हैं।

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

Queries Solved :-

Class 7 Hindi chapter 6 solution

Class 7 Hindi chapter 6 extra question answer

श्याम एक किसान question and answer

Class 7 Hindi question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer 2023

NCERT class 7 Hindi chapter 6 question answer

Class 7 Hindi chapter 6 question answer

NCERT Solutions for Class 7 Hindi Chapter 6 श्याम एक किसान

Leave a Comment