NCERT Class 6 Hindi Chapter 7 Solution With Extra Question Answer

इस ब्लॉग पोस्ट मैं आपको NCERT CLASS 6 CHAPTER 7 टिकट अलबम का संपूर्ण प्रश्नोत्तर दिया गया है। इसके साथ विषय के प्रश्नोत्तर के बाद इस पाठ्य से कुछ अधिक अन्य प्रश्नोत्तर (extra questions and answers) भी दिया गया है।

Class 6 hindi chapter 7 solution

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

टिकट अलबम question and answer

Class 6 hindi question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer 2023

NCERT class 6 hindi chapter 7 question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 टिकट अलबम

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 टिकट अलबम is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 टिकट अलबम

Board     CBSE
Textbook NCERT
Class       Class 6
Subject   Hindi
Chapter  Chapter 7
Chapter Name   टिकट अलबम
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 1टिकट अलबम
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 टिकट अलबम

पाठ्य अंतर्गत प्रश्नो

कहानी से

प्रश्न 1.
नागराजन ने अलबम के मुख्य पृष्ठ. पर क्या लिखा और क्यों ? इसका असर कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर क्या हुआ? Class 6 hindi chapter 7 solution
उत्तर-
नागराजन के अलबम के मुख्य पृष्ठ पर लिखा था-ए. एम. नागराजन और नीचे की पंक्तियों में लिखा था—‘इस अलबम को चुराने वाला बेशर्म है। ऊपर लिखे नाम को कभी देखा है? यह अलबम मेरा है। जब तक घास हरी है और कमल लाल, सूरज जब तक पूर्व से उगे और पश्चिम में छिपे, उस अनंत काल तक के लिए यह अलबम मेरा है, रहेगा।’ ऐसा इसलिए लिखा था ताकि उसे कोई चुराने की कोशिश न करे। यह अलबम हमेशा-हमेशा के लिए नागराजन के पास रहे। कक्षा के दूसरे लड़के-लड़कियों पर इसका यह असर हुआ कि उन्होंने इसे अपने अलबम और कॉपी में उतार लिया।

प्रश्न 2.
नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की दशा क्या हुई?
उत्तर-
नागराजन का अलबम हिट हो जाने के बाद राजप्पा मन ही मन कुढ़ने लगा और अपने फालतू टिकटों के बदले नागराजन से कुछ अच्छे टिकट लेने की सोचने लगा ताकि उसका अलबम और अच्छा हो जाए, लेकिन उसने मौका देखकर नागराजन का अलबम चोरी कर लिया। Class 6 hindi chapter 7 solution

प्रश्न 3.
अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था?
उत्तर-
अलबम चुराते समय राजप्पा का दिल बहुत तेज़ी से धड़क रहा था। वह बहुत घबरा रहा था कहीं कोई देख न ले। घर जाकर भी उसको ऐसा लग रहा था जैसे उसका सारा शरीर जल रहा हो। उसने रात में खाना भी नहीं खाया। उसका चेहरा भयानक हो गया था। घर के लोग उसे देखकर चिंतित हो गए थे। रात में उसे ठीक से नींद भी नहीं आई। अलबम को तकिए के नीचे रखकर ही वह सो गया।

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

प्रश्न 4.
राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अँगीठी में क्यों डाल दिया?
उत्तर-
राजप्पा ने सोचा कि नागराजन के पिता पुलिस में शिकायत करेंगे और पुलिस आकर उसे पकड़ लेगी। ‘अप्पू’ ने राजप्पा को बहुत डरा दिया था। जब राजप्पा की माँ ने किवाड़ खटखटाया तो राजप्पा ने समझा कि पुलिस आ गई है। उसने हड़बड़ाहट में वह अलबम अंगीठी में डाल दिया जिससे पुलिस को अलबम का पता न चले। Class 6 hindi chapter 7 solution

प्रश्न 5.
लेखक ने राजप्पा के टिकट इकट्ठा करने की तुलना मधुमक्खी से क्यों की?
उत्तर-
जिस प्रकार मधुमक्खी सारा दिन दूर-दूर घूम-घूमकर फूलों से मकरंद चूसती है और शहद की एक-एक बूंद इकट्ठा करती है, उसी प्रकार राजप्पा भी सारा दिन मेहनत करके दूर-दूर से, एक-एक टिकट इकट्ठा करके लाता था। इस प्रकार राजप्पा का टिकटों का संग्रह मधुमक्खी द्वारा विभिन्न फूलों से रस लेने के समान था। इसी समानता के कारण लेखक ने उसकी तुलना मधुमक्खी से की है।

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

कहानी से आगे

प्रश्न 1.
टिकटों की तरह ही बच्चे और बड़े दूसरी चीजें भी जमा करते हैं। सिक्के उनमें से एक हैं। तुम कुछ अन्य चीजों के बारे में सोचो जिन्हें जमा किया जा सकता है। उनके नाम लिखो।
उत्तर-
टिकटों और सिक्कों के अतिरिक्त पेंटिंग्स, बैग, जूते, या कुछ अनमोल कलाकृतियाँ जमा की जा सकती हैं। Class 6 hindi chapter 7 solution

प्रश्न 2.
टिकट-अलबम का शौक रखने के राजप्पा और नागराजन के तरीके में क्या फ़र्क है? तुम अपने शौक के लिए कौन सा तरीका अपनाओगे?
उत्तर-
राजप्पा ने टिकट एकत्र करने में जी-जान लगा दिया था। उसे टिकट इकट्ठा करने की धुन थी। बड़ी मेहनत से उसने अपना अलबम तैयार किया था। परंतु नागराजन को बैठे-बिठाए सुंदर-सा अलबम मिल गया। उसके मामाजी ने सिंगापुर से उसके लिए टिकट अलबम भेज दिया था। उसे टिकट जुटाने में कोई परेशानी नहीं हुई। यदि मुझे टिकट अलबम बनाना हो, तो मैं राजप्पा का तरीका अपनाऊँगा क्योंकि अपनी मेहनत से कुछ बनाने और बिना मेहनत के पा लेने में फर्क होता है। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

प्रश्न 3.
इकट्ठा किए हुए टिकटों का अलग-अलग तरह से वर्गीकरण किया जा सकता है, जैसे-देश के आधार पर। ऐसे और आधार सोचकर लिखो।
उत्तर-
टिकटों का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जा सकता है-पशु-पक्षियों के आधार पर, महापुरुषों के आधार पर, सामाजिक समस्याओं के आधार पर, ऐतिहासिक घटनाक्रम के आधार पर, स्वतंत्रता संग्राम के आधार पर, इत्यादि। Class 6 hindi chapter 7 solution

प्रश्न 4.
कई लोग चीजें इकट्ठी करते हैं और ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। इसके पीछे उनकी क्या प्रेरणा होती होगी। सोचो और अपने दोस्तों से इस पर बातचीत करो।
उत्तर-
चीजें इकट्ठा करने का शौक जब चरम सीमा तक पहुँच जाता है और वह दुनिया के बाकी लोगों को पीछे छोड़ देता है, तब नाम गिनीज बुक में दर्ज होता है। अकसर प्रसिद्ध पाने की लालसा में लोग इस तरह के काम करते हैं। टिकट अलबम question and answer

अनुमान और कल्पना

प्रश्न 1.
राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है? अगर वह कह देता तो क्या कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता? कैसे?
उत्तर-
अगर राजप्पा अलबम जलाए जाने की बात नागराजन को कहती, तो नागराजन उसे ईष्यालु और चोर समझती और दोनों में शत्रुता हो जाती। नागराजने उससे लड़ सकता था। उसे माता-पिता से डाँट भी सुननी पड़ती। हो सकता है, नागराजन स्कूल में भी सबको बता देता और राजप्पी को शरमिंदगी झेलनी पड़ती। Class 6 hindi chapter 7 solution

प्रश्न 2.
कक्षा के बाकी विद्यार्थी स्वयं अलबम क्यों नहीं बनाते थे? वे राजप्पा और नागराजन के अलबम के दर्शक मात्र क्यों रह जाते हैं? अपने शिक्षक को बताओ।
उत्तर-
कक्षा में बस एक राजप्पा ही था, जिसे टिकट इकट्ठा करने की धुन थी। वह एक-एक टिकट इकट्ठा करने के लिए मित्रों के घर के कई चक्कर लगाती थी लेकिन बाकी छात्र इतना परिश्रम नहीं करना चाहते थे। इसको बनाने में काफ़ी परिश्रम, समय और रुपए खर्च भी करना पड़ता था। बाकी छात्र दूसरों के अलबम को देखकर खुश हो जाते थे। कक्षा में राजप्पा ही ऐसा छात्र था जो बड़े मेहनत के साथ टिकटें जमा करता था। सभी विद्यार्थियों को नया काम करने का शौक नहीं होता। वे अधिक परिश्रम नहीं करना चाहते। वे दूसरों की वस्तुओं को देखकर ही खुश हो जाते हैं। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

भाषा की बात

प्रश्न 1.
निम्नलिखित शब्दों को कहानी में हूँढ़कर उनका अर्थ समझो। अब स्वयं सोचकर इनसे वाक्य बनाओ-

खोंसना
जमघट
टटोलना
कुढना
ठहाका
अगुआ
पुचकारना
खलना
हेकड़ी
तारीफ़
उत्तर
Class 6 Hindi Chapter 9 टिकट अलबम Q1

प्रश्न 2.
कहानी से व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए प्रयुक्त हुए ‘नहीं’ का अर्थ देने वाले शब्दों (नकारात्मक विशेषण) को छाँटकर लिखो। उनका उलटी अर्थ देने वाले शब्द भी लिखो।
उत्तर
Class 6 Hindi Chapter 9 टिकट अलबम Q2

कुछ करने को

प्रश्न 1.
मान लो कि स्कूल में तुम्हारी कोई प्रिय चीज़ खो गई है। तुम चाहते हो कि जिसे वह चीज़ मिले वह तुम्हें लौटा दे। इस संबंध में स्कूल के बोर्ड पर लगाने के लिए एक नोटिस तैयार करो निम्नलिखित बिंदु हों
(क) खोई हुई चीज़।
(ख) कहाँ खोई ?
(ग) मिल जाने पर कहाँ लौटाई जाए?
(घ) नोटिस लगाने वाले/वाली का नाम और कक्षा।
उत्तर-
नोटिस
सूचनापट
कल दिनांक 5-4-20xx को मेरी छठी कक्षा की विज्ञान की पुस्तक विद्यालय के कंप्यूटर लैब में छूट गई थी। यदि किसी को यह मिली हो, तो छठी कक्षा में आकर मुझे देने का कष्ट करें।

नेहा तिवारी
छठी ‘ब’, क्रमांक-02

प्रश्न 2.
डाक टिकटों के बारे में और जानना चाहते हो तो नेशनल बुक ट्रस्ट, नई दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक ‘डाक टिकटों की कहानी पढ़ो।
उत्तर-
निर्देश-छात्र विद्यालय के पुस्तकालय से इस पुस्तक को लेकर पढ़े।

Class 6 hindi chapter 7 solution

सुनना-सुनाना

प्रश्न 1.
राजप्पा और नागराजन की तरह क्या तुम भी कोई शौक रखते हो? उससे जुड़े किस्से सुनाओ।
उत्तर-
नागराजन और राजप्पा की भाँति मुझे भी सिक्के इकट्ठे करने का शौक है। पुराने सिक्के को अधिक मूल्य देकर खरीद लेता हूँ। आज मेरे पास दुर्लभ सिक्के करीब 200 मेरे पास हैं। मैं यह इसलिए रखता हूँ ताकि ये सुरक्षित रहें और आने वाले अन्य बच्चे इसके बारे और अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। छात्र इस प्रकार के अनेक अनुभव कक्षा में सुना सकते हैं। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

प्रश्न 2.
कुछ कहानियाँ सुखांत होती हैं और कुछ कहानियाँ दुखांत। इस कहानी के अंत को तुम दुखांत मानोगे या सुखांत? बताओ। Class 6 hindi chapter 7 solution
उत्तर-
कहानियाँ प्रायः आमतौर पर सुखांत और दुखांत दो प्रकार की होती हैं। ऐसी कहानियाँ जिसका अंत सुखद होता है, सुखांत कहलाती हैं। जिन कहानियों का अंत किसी दुखद घटना से होता है, वे दुखांत कहलाती हैं। इस कहानी का अंत राजप्पा के फूट-फूटकर रोने से होता है। अतः यह कहानी दुखांत है।

बोलते-चेहरे

कुढ़ता चेहरा
ईष्र्यालु चेहरा
घमंडी चेहरा
अपमानित चेहरा
भूखा चेहरना
चालबाज़ चेहरा
भयभीत चेहरा
आँसा चेहरा

उपरोक्त चेहरे के भावों को अभिव्यक्त करके दिखाओ।
उत्तर-
छात्र स्वयं करें।

टिकट अलबम question and answer

पाठ्य से कुछ अधिक प्रश्न (टिकट-अलबम extra question and answer)

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

(क) ‘टिकट-अलबम’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(i) सुंदरा रामस्वामी
(ii) भगवत शरण उपाध्याय
(iii) जया विवेक
(iv) अनुबंधोपाध्याय

(ख) नागराजन को अलबम किसने भिजवाया था?
(i) उसके ताऊ ने
(ii) उसके चाचा ने
(iii) उसके मामा जी ने
(iv) उसके दादा जी ने

Class 6 hindi chapter 7 solution

(ग) नागराजन को लड़के क्यों घेरे रहते थे?
(i) वह अच्छे-अच्छे चुटकुले सुनाता था।
(ii) उसके पास सुंदर खिलौने थे।
(iii) उसके पास काफ़ी मिठाई थी।
(iv) उसके पास टिकट-अलबम था।

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

(घ) नागराजन के मामा कहाँ रहते थे?
(i) सिंगापुर
(ii) त्रिवेंद्रम
(iii) तिरुचिरा पल्ली
(iv) चेन्नई।

(ङ) नागराजन का अलबम किसने चुराया?
(i) पार्वती ने
(ii) उसके मित्र ने
(iii) राजप्पा ने
(iv) किसी पड़ोसी ने।

Class 6 hindi chapter 7 solution

उत्तर-

(क) (i)
(ख) (iii)
(ग) (iv)
(घ) (i)
(ङ) (iii)

टिकट अलबम question and answer

अतिलघु उत्तरीय प्रशनोत्तर

राजप्पा,नागराजन के बारे में क्या कहता था ?

उत्तर: राजप्पा, नागराजन के बारे में स्कूल के हर लड़के को कहता था कि, नागराजन घमंडी हो गया है।

नागराजन का अल्बम कहां से आया था ?

उत्तर: नागराजन का अल्बम सिंगापुर से आया था, जोकि उसके मामा ने भेजा था ।

नागराजन ने अलबम कहाँ से प्राप्त किया था ?
उत्तर
नागराजन को अलबम उसके मामा जी ने सिंगापुर से भेजा था।

Class 6 hindi chapter 7 solution

नागराजन के विषय में राजप्पा क्या कहा करता था ?
उत्तर
नागराजन के विषय में राजप्पा कहा करता था कि वह घमंडी हो गया है।

नागराजन के मामा जी ने कहाँ से अलबम भिजवाया था ?
उत्तर
नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से अलबम भिजवाया था।

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

लड़कियों की अगुवा का नाम क्या था ?

उत्तर: लड़कियों की अगुवा का नाम पार्वती था ।

नागराजन की बहन का क्या नाम था ?

उत्तर: नागराजन की बहन का नाम कामाक्षी था ।

राजप्पा ने नागराजन के अल्बम को कहां छुपाया था ?

उत्तर: राजप्पा ने नागराजन के अल्बम को पुस्तक की अलमारी के पीछे की ओर छिपा दिया था ।

लघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक)

नागराजन क्यों रो रहा था ?

उत्तर: जो अल्बम नागराजन के मामा ने सिंगापुर से भेजा था, वह चोरी हो गया था, इसलिए वह रो रहा था।

अप्पू ने राजप्पा से क्या पूछा ?

उत्तर: अप्पू को राजप्पा पे शक हो गया था और इसलिए अप्पू ने राजप्पा से पूछा कि, “ तुम कल नागराजन के घर गए थे ?” और “क्यों गए थे”? । Class 6 hindi chapter 7 solution

अप्पू ने नागराजन के पापा के बारे मे क्या कहा था ?

उत्तर: नागराजन के पापा डी. एस. पी दफ्तर में काम करते थे, और उनके कहने भर से पुलिस तुरंत हाजिर हो जाती थी, यही बात अप्पू ने नागराजन के पापा के बारे में कही थी । Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

मन ही मन राजप्पा कुढ़ रहा था अपने अलबम से किसे चिढ़ हो रही थी ?
उत्तर
राजप्पा को अपने अलबम से चिढ़ हो रही थी ।

राजप्पा शनिवार और रविवार को किसकी खोज में लगा रहता ?
उत्तर
राजप्पा शनिवार और रविवार को टिकट की खोज में लगा रहता | टिकट अलबम question and answer

राजप्पा दरवाजा क्यों नही खोल रहा था ?

उत्तर: राजप्पा को डर लग रहा था कि, “कहीं कोई नागराजन का चुराया हुआ अल्बम देख ना ले” इसलिए वह दरवाजा नही खोल रहा था । Class 6 hindi chapter 7 solution

अल्बम के पहले पृष्ठ पर क्या लिखा था?

उत्तर: अल्बम के पहले पृष्ठ पर मोती जैसे अक्षरों मे ए. एम नागराजन लिखा था ।

आजकल लड़के किसे घेरे रहते थे और क्यों?
उत्तर-
आजकल नागराजन को घेरे रहते थे क्योंकि उसके पास बढिया अलबम था।

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

अब किसके अलबम की पूछ नहीं रह गई थी?
उत्तर-
अब राजप्पा के अलबम की पूछ लड़कों में नहीं रह गई थी।

लड़कियों ने नागराजन से अलबम किसे माँगने भेजा और क्यों?
उत्तर-
लड़कियों ने नागराजन से अलबम माँगने के लिए पार्वती को अपना अगुआ बनाकर भेजा क्योंकि वही सबसे तेज़-तर्रार थी। Class 6 hindi chapter 7 solution

राजप्पा ने सरपंच के लड़के से क्या कहा?
उत्तर-
राजप्पा ने सरपंच के लड़के से कहा-तुम्हारे घर में जो प्यारी बच्ची है उसे तीस रुपए में दोगे।

राजप्पा ने अलबम क्यों छिपा दिया?
उत्तर-
राजप्पा ने नागराजन की अलबम चुराई थी, इसलिए वह नहीं चाहता था कि किसी को इसके बारे में कुछ पता चले। टिकट अलबम question and answer

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

राजप्पा को अब कोई क्यों नहीं पूछता था?
उत्तर-
राजप्पा के पास अलबम था। उस अलबम के कारण उसे लड़के घेरे रहते थे, पर अब नागराजन के मामा ने उसे सिंगापुर से एक अलबम भेजा था। उस अलबम के कारण नागराजन को सभी घेरे रहते और राजप्पा को कोई नहीं पूछता था। Class 6 hindi chapter 7 solution

नागराजन अपना अलबम सबको कब-कब और कैसे दिखाता था।
उत्तर
नागराजन सुबह की पहली घंटी बजने तक, दोपहर की आधी छुट्टी के समय और शाम को अपने घर पर सबको अलबम दिखाता था। वह अपना अलबम किसी को हाथ नहीं लगाने देता था। उसे अपने गोद में लेकर बैठ जाता, लड़के उसे शॉतिपूर्वक घेरकर खड़े रहते और उसका अलबम देखकर खुश होते थे।

राजप्पा के अलबम को किसने, कितने में खरीदना चाहा था? राजप्पा ने क्या उत्तर दिया?
उत्तर
स्कूल भर में राजप्पा का अलबम सबसे बड़ा और सुंदर था। सरपंच के लड़के ने उसके अलबम को खरीदना चाहा था। पर राजप्पा नहीं माना। राजप्पा ने उसे घमंडी कहा और फिर उसने उससे कहा, क्या तुम अपने घर की प्यारी बच्ची को तीस रुपए में बेच सकते हो? इस बात को सुनकर सारे बच्चे ठहाका मारकर हँस पड़े। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?
उत्तर-
अलबम चुराते समय राजप्पा का दिल तेज़ी से धड़क रहा था। उस समय उसके दिमाग में बस अलबम चुराने की बात थी। इसलिए अलबम चुराकर तुरंत चला गया। Class 6 hindi chapter 7 solution

राजप्पा को अपने अलबम से चिढ़ क्यों हो गई थी?
उत्तर-
राजप्पा को अपना अलबम कूड़ा प्रतीत होने लगा था। अब उसके अलबम को कोई नहीं पूछता सब नागराजन के अलबम की तारीफ़ करते थे। राजप्पा के अलबम की शान घट गई। लड़के उसके अलबम को फिसड्डी और कूड़ा कहने लगे थे। उसके अलबम को कोई पसंद नहीं करता था। यही कारण है कि राजप्पा को अपने अलबम से चिढ़ होने लगी। वह उसे सचमुच कूड़ा लगने लगा। टिकट अलबम question and answer

लघु उत्तरीय प्रश्न 

राजप्पा को क्यों लगा की अपने अल्बम के बारे में बात करना फ़ालतू है?

उत्तर: राजप्पा को लगा की अपने अल्बम के बारे में बात करना फालतू है, क्योंकि उसने बहुत मेहनत और लगन से टिकट इक्कठा किया था। जबकि नागराजन का टिकट तो एक पार्सल से आया था, इसमें उसकी कोई मेहनत नहीं थी | Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

अब राजप्पा के अलबम को कोई न देखता था। ऐसा क्यों?
उत्तर
क्योंकि नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से एक अलबम भिजवाया था उसमें कई देशों की टिकटें थीं और वह अधिक आकर्षक था। उसके अलबम को देखने के लिए लड़कों की भीड़ लगी रहती थी, इसलिए राजप्पा के अलबम को कोई नहीं पूछता था।

किस ने अलबम को छिपा दिया? क्यों ?
उत्तर
राजप्पा ने अलबम को छिपा दिया था। वह अलबम नागराजन की थी। राजप्पा उसे चुरा लाया था। सब
की नज़रों से दर रखने के लिए उसने अलबम को छिपा दिया था। Class 6 hindi chapter 7 solution

नागराजन से राजप्पा को चिढ़ क्यों होने लगी थी?

उत्तर: स्कूल के सभी लड़के राजप्पा के अल्बम के पीछे भागा करते थे, और उसके अल्बम की तारीफ किया करते थे, लड़कों को नागराजन के पीछे भागते देख, राजप्पा को चिढ़ होने लगी थी |

अल्बम को राजप्पा ने कहाँ से चुराया था?

उत्तर: राजप्पा ने अल्बम को नागराजन के घर से चुराया था, जोकि नागराजन के कमरे में रखे मेज़ के दराज में था, उसने चाभी से दराज खोला और अल्बम निकाल कर कमीज़ के नीचे खोस लिया और अपने घर ले गया। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

राजप्पा को रात में नींद क्यों नहीं आ रही थी?

उत्तर: राजप्पा को लग रहा था कि, उसने अल्बम चुरा कर कोई गलत काम किया है। अगर ये बात कोई दुसरा जान गया या नागराजन को पता चल गया तो उसकी कितनी बदनामी होगी । Class 6 hindi chapter 7 solution

नागराजन के अल्बम में लड़के क्यों उत्सुक थे ?

उत्तर: नागराजन का अल्बम बहुत खूबसूरत था और सबको पता था कि, ये सिंगापुर से उसके मामा ने पार्सल किया है। इस बात से सभी बहुत प्रभावित थे, इसलिए वो अल्बम देखने के लिए बहुत उत्सुक थे ।

नागराजन की अलबम किस लड़की ने माँगी थी ? क्यों ?
उत्तर
नागराजन की अलबम लड़कियों में तेज़-तर्रार मानी जाने वाली पार्वती ने माँगी थी। लड़कियाँ उस
अलबम को देखना चाहती थीं। टिकट अलबम question and answer

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (5 अंक)

अलबम छिपा देने के बाद राजप्पा की दशा कैसी हो गई?
उत्तर
अलबम छिपा देने के बाद राजप्पा मन-ही-मन में डर रहा था। उसे डर था कि कहीं किसी को यह पता चल गया कि नागराजन की अलबम वह चुरा लाया था तो क्या होगा। इसी डर और मानसिक तनाव के कारण उसका शरीर जलने लगा था, गला सूखने लगा था और चेहरे पर तमतमाहट प्रकट होने लगी थी।

लेखक सुंदरा राम स्वामी की इस कहानी से, क्या शिक्षा मिली ? संक्षित्प में लिखें ।

उत्तर: कहानी “टिकट अल्बम” से हमें शिक्षा मिलती है कि, कभी भी किसी से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए । अपने जीवन को संतोष और सच का साथ देते हुए सफल बनाना चाहिए। दूसरे के धन,वस्तु,ज्ञान या पढ़ाई का कभी मजाक नही उड़ाना चाहिए। दूसरे की निंदा और धन का लोभ स्वयं इंसान के अपने चारित्रिक पतन की पहली सीढ़ी बन जाती है । Class 6 hindi chapter 7 solution

अल्बम चुराते वक्त राजप्पा को क्या डर सता रहा था ?

उत्तर: अल्बम चुराते वक्त राजप्पा को ये डर सता रहा था कि, कहीं कोई उसको चोरी करते देख ना ले। वह बहुत डरा हुआ था, उसके माथे पे पसीना आ रहा था और वो बुरी तरह से कांप रहा था कि यदि वह पकड़ा गया तो क्या होगा? उसे लग रहा था कि, हो ना हो कोई ये बात जान जायेगा, इस डर से वह घर के अंदर खुद को बंद करके बैठा था । Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

अल्बम गुम हो जाने के बाद नागराजन की मनोदशा बताईए ?

उत्तर: अल्बम गुम हो जाने के बाद नागराजन बहुत परेशान हो गया था, शाम तक तो ये यहीं था। फिर गया कहां? अल्बम किसने चुराया? इस सवाल से वो इतना परेशान था कि, उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। वो रोने लगा और रोते रोते उसकी आँखें सूज गई थी। उसको उसका अल्बम बहुत प्यारा था, कहीं न कहीं वो ये भी सोच रहा था कि, अब दोस्तों को वो क्या दिखायेगा ।

राजप्पा ने अल्बम के साथ क्या किया?

उत्तर: राजप्पा ने अल्बम को अंगीठी में डाल दिया। राजप्पा को डर था कि, कहीं पुलिस उसे अल्बम चोरी के आरोप में पकड़ कर ना लें जाए। इसलिए वह अल्बम को जलाकर सबूत को मिटाना चाहता था। उसे लग रहा था कि, इससे ये बवाल ही खत्म हो जाएगा कि अल्बम उसके पास है। कमाक्षी, अप्पू और नागराजन को राजप्पा पर अल्बम चोरी का पूरा शक था इसलिए उसने अल्बम को जलाना उचित समझा।

नागराजन जब राजप्पा के घर आया तो राजप्पा क्या कर रहा था?

उत्तर: राजप्पा अपने घर मे पिछवाड़े की ओर घुसकर दरवाजा बंद कर रहा था, क्योंकि उसको लग रहा था की नागराजन आ न जाए, उसने अल्बम को अंगीठी में जलने के लिए डाल दिया। ये करते वक्त वो रो भी रहा था। तभी उसकी मां ने कहा कि, नागराजन आया है। राजप्पा नहाकर तौलिया लपेटे नीचे आ गया और कपड़े बदलकर नागराजन से मिलने पहुंचा। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

राजप्पा ने नागराजन का टिकट-अलबम अॅगीठी में क्यों डाल दिया?
उत्तर
अलबम चुराने के बाद राजप्पा बहुत डर गया, डर के मारे उसका चेहरा भी लाल पड़ गया था। पुलिस ना पकड़ ले इसलिए जब उसने बाहर की सांकल खटकने की आवाज सुनी तो वह घबरा गया, वह अलबम को लेकर घर के पिछवाड़े को भागा। उसने उसे बाथरूम में रखी हुई जलती अॅगीठी में डाल दिया।

राजप्पा अपने अलबम के लिए टिकट एकत्रित कैसे करता था ?
उत्तर:- राजप्पा अपने अलबम के लिए टिकटें एकत्र करने के लिए खूब मेहनत करता था। वह अपने उन साथियों के पास जाता था जो टिकटें | एकत्र करते थे। उनसे दो आँस्ट्रेलिया की टिकटों के बदले एक फिनलैंड और दो पाकिस्तान की टिकटों के बदले एक रूस का टिकट| ले लेता था। इसी प्रकार से कनाडा आदि देशों के टिकट भी वह एकत्र करता रहता था। Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

Queries Solved :-

Class 6 hindi chapter 7 solution

Class 6 hindi chapter 7 extra question answer

टिकट अलबम question and answer

Class 6 hindi question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer 2023

NCERT class 6 hindi chapter 7 question answer

Class 6 hindi chapter 7 question answer

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 7 टिकट अलबम

Leave a Comment