NCERT Class 6 Hindi Chapter 14 Solution With Extra Question Answer

इस ब्लॉग पोस्ट मैं आपको NCERT CLASS 6 CHAPTER 14 वन के मार्ग में का संपूर्ण प्रश्नोत्तर दिया गया है। इसके साथ विषय के प्रश्नोत्तर के बाद इस पाठ्य से कुछ अधिक अन्य प्रश्नोत्तर (extra questions and answers) भी दिया गया है।

Class 6 hindi chapter 14 solution

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

वन के मार्ग में question and answer

Class 6 hindi question answer

Class 6 hindi chapter 14 question answer

Class 6 hindi chapter 14 question answer 2023

NCERT class 6 hindi chapter 14 question answer

Class 6 hindi chapter 14 question answer

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 14 वन के मार्ग में

NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 14 वन के मार्ग में is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 14 Hindi Chapter 8 वन के मार्ग में

Board     CBSE
Textbook NCERT
Class       Class 6
Subject   Hindi
Chapter  Chapter 14
Chapter Name   वन के मार्ग में
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 1वन के मार्ग में
NCERT Solutions for Class 6 Hindi Chapter 14 वन के मार्ग में

पाठ्य अंतर्गत प्रश्नोत्तर

सवैया से

प्रश्न 1.
नगर से बाहर निकलकर दो पग चलने के बाद सीता की क्या दशा हुई?
उत्तर-
नगर से बाहर निकलकर दो पग अर्थात थोड़ी दूर चलने के बाद सीता जी के माथे पर पसीने की बूंदें झलकने लगीं। उनके कोमल ओठ सूख गए। वे शीघ्र ही थक गईं। Class 6 hindi chapter 14 solution

प्रश्न 2.
‘अब और कितनी दूर चलना है, पर्नकुटी कहाँ बनाइएगा’-किसने, किससे पूछा और क्यों ?
उत्तर-
‘अब और कितना दूर चलना है, पर्नकुटी कहाँ बनाइएगा’ ये शब्द सीता जी ने श्रीराम से पूछे क्योंकि वे बहुत अधिक थक गई थीं।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

प्रश्न 3.
राम ने थकी हुई सीता की क्या सहायता की?
उत्तर-
राम ने जब देखा कि सीता थक चुकी हैं, तो वह देर तक बैठकर पैरों से काँटे निकालने का अभिनय करते रहे, जिससे सीता को कुछ देर आराम करने का मौका मिल जाए और उनकी थकान कम हो जाए।

Class 6 hindi chapter 14 solution

प्रश्न 4.
दोनों सवैयों के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करो।
उत्तर-
पहले सवैये में वन जाते समय सीता जी की व्याकुलता एवं थकान का वर्णन है। वे अपने गंतव्य के बारे में जानना चाहती हैं। पत्नी सीता की ऐसी बेहाल अवस्था देखकर रामचंद्र जी भी दुखी हो जाते हैं। जब सीता नगर से बाहर कदम रखती हैं तो कुछ दूर जाने के बाद काफ़ी थक जाती हैं। उन्हें पसीना आने लगता है और होंठ सूखने लगते हैं। वे व्याकुलता से श्रीराम से पूछती हैं कि अभी और कितना चलना है तथा पर्णकुटी कहाँ बनाना है? इस तरह सीता जी की व्याकुलता को देखकर श्रीराम की आँखों में आँसू आ जाते हैं। दूसरे सवैये में श्रीराम और सीता की दशा का मार्मिक चित्रण है। इस प्रसंग में श्रीराम व सीता जी के प्रेम को दर्शाते हुए कहा गया है कि कैसे श्रीराम सीता के थक जाने पर अपने पैरों के काँटे निकालते हैं और सीता जी श्रीराम का अपने प्रति प्रेम देखकर पुलकित हो जाती हैं।

Class 6 hindi chapter 14 solution

प्रश्न 5.
पाठ के आधार पर वन के मार्ग का वर्णन अपने शब्दों में करो।
उत्तर-
वन का मार्ग अत्यंत कठिन था। यह मार्ग काँटों से भरा था। उस पर बहुत सँभलकर चलना पड़ रहा था। रहने के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं था। रास्ते में खाने की वस्तुएँ नहीं थीं। पानी मिलना भी कठिन था। चारों तरफ सुनसान तथा असुरक्षा का वातावरण था।

Class 6 hindi chapter 14 solution

अनुमान और कल्पना

गरमी के दिनों में कच्ची सड़क की तपती धूल में नंगे पाँव चलने पर पाँव जलते हैं। ऐसी स्थिति में पेड़ की छाया में खड़ा होने और पाँव धो लेने पर बड़ी राहत मिलती है। ठीक वैसे ही जैसे प्यास लगने पर पानी मिल जाए और भूख लगने पर भोजन। तुम्हें भी किसी वस्तु की आवश्यकता हुई होगी और कुछ समय बाद पूरी हो गई होगी। तुम सोचकर लिखो कि आवश्यकता पूरी होने के पहले तक तुम्हारे मन की दशा कैसी थी?
उत्तर-
किसी वस्तु की आवश्यकता पूरी होने से पहले मन उसके लिए बेचैन तथा व्याकुल रहता है। हम बार-बार उस वस्तु के विषय में सोचते रहते हैं तथा उसे पाने के अनेक प्रयास करते हैं। किसी दूसरे काम में मन नहीं लगता।

Class 6 hindi chapter 14 solution

भाषा की बात

प्रश्न 1.
लखि-देखकर।
धरि-रखकर।
पोंछि-पोछकर।
जानि-जानकर।
ऊपर लिखे शब्दों और उनके अर्थ को ध्यान से देखो। हिंदी में जिस उद्देश्य के लिए हम क्रिया में ‘कर’ जोड़ते हैं,
उसी के लिए अवधी में क्रिया में f (इ) को जोड़ा जाता है, जैसे-अवधी में बैठ + 1 = बैठि हिंदी में बैठ + कर = बैठकर। तुम्हारी भाषा या बोली में क्या होता है? अपनी भाषा के ऐसे छह शब्द लिखो। उन्हें ध्यान से देखो और कक्षा में बताओ।
उत्तर-
मेरी भाषा हिंदी खड़ी बोली है पर भोजपुरी में निम्नलिखित उद्देश्य के लिए अलग क्रिया के साथ ‘के’ का प्रयोग करते हैं जैसे

देखकर – ताक के
बैठकर – बइठ के।
रुककर – ठहर के।
सोकर – सुत के
खाकर – खा के।
पढ़कर – पढ़ के।
प्रश्न 2.
“मिट्टी का गहरा अंधकार, डूबा है उसमें एक बीज।’
उसमें एक बीज डूबा है। जब हम किसी बात को कविता में कहते हैं तो वाक्य के शब्दों के क्रम में बदलाव आता है; जैसे-“छाँह घरीक वै ठाढ़े” को गद्य में ऐसे लिखा जा सकता है। “छाया में एक घड़ी खड़ा होकर।” उदाहरण के आधार पर नीचे दी गई कविता की पंक्तियों को गद्य के शब्दक्रम में लिखो।
उत्तर-
पुर तें निकसी रघुबीर-बधू,
सीता जी नगर से बाहर वन जाने के लिए निकलीं।

Class 6 hindi chapter 14 solution

पुट सूख गए मधुराधर वै॥
मधुर होठ सूख गए।

बैठि बिलंब लौं कंटक काढ़े।
कुछ समय तक श्रीराम ने आराम किए और अपने पैरों से देर तक काँटे निकालते रहे।

पर्नकुटी करिहौं कित है?
पत्तों की कुटिया अर्थात पर्णकुटी कहाँ बनाएँगे ?

Class 6 hindi chapter 14 solution

पाठ पुस्तक से अधिक प्रश्न (Class 6 Hindi chapter 14 extra question answer)

बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर

(क) ‘वन के मार्ग में’ पाठ के कवि कौन हैं?
(i) विष्णु प्रभाकर
(ii) जयंत विष्णु नार्लीकर
(iii) तुलसीदास
(iv) सुमित्रानंदन पंत

(ख) रघुबीर की वधू कौन थी?
(i) गीता
(ii) सीता
(iii) द्रौपदी
(iv) कुंती

Class 6 hindi chapter 14 solution

(ग) राम की आँखों में आँसू क्यों आ गए?
(i) वन के कष्टों के कारण
(ii) घर की याद आने से
(iii) सीता की व्याकुलता देखकर
(iv) अपने पिता को याद करके

(घ) पर्नकुटी किस चीज़ से बनती है?
(i) पत्थर से
(ii) पानी से
(iii) पत्तों से
(iv) इनमें से कोई नहीं

Class 6 hindi chapter 14 solution

(ङ) राम और सीता के साथ कौन बन गया?
(i) लक्ष्मण
(ii) भरत
(iii) शत्रुघ्न
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-

(क) (iii)
(ख) (ii)
(ग) (iii)
(घ) (iii)
(ङ) (i)

Class 6 hindi chapter 14 solution

अतिलघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

प्रथम सवैया में कवि ने राम-सीता के किस प्रसंग का वर्णन किया है?
उत्तर-
प्रथम सवैया में कवि ने श्रीराम व सीता के अयोध्या से निकलकर वन गमन का वर्णन किया है।

राम और सीता कहाँ जाने के लिए निकले थे?
उत्तर-
राम और सीता वन जाने के लिए निकले थे।

Class 6 hindi chapter 14 solution

ये पंक्तियाँ किस ग्रन्थ से ली गयीं हैं ?

उत्तर: यह पंक्तियाँ तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस से ली गयीं है ।

राम जी को कितने वर्ष का वनवास मिला था ?

उत्तर: राम जी को चौदह वर्षों का वनवास मिला था ।

Class 6 hindi chapter 14 solution

प्रथम सवैया में कवि ने राम – सीता के किस प्रसंग का वर्णन किया है ?

उत्तर: प्रथम सवैया में कवि तुलसीदास ने राम – सीता के वन – गमन प्रसंग का वर्णन किया है ।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

अपने प्रति राम का प्रेम देखकर सीता जी की क्या दशा हुई?
उत्तर-
अपने प्रति राम का प्रेम देखकर सीता जी मन-ही-मन पुलकित हो जाती हैं।

Class 6 hindi chapter 14 solution

“धरि धीर दए’ का आशय क्या है?
उत्तर-
‘धरि धीर दए’ का आशय है-धीरज धारण करके यानी मन में हिम्मत बाँधकर कोई काम करना।

वन गमन के समय सीता ने राम से क्या पूछा?
उत्तर-
वन गमन के समय सीता जी ने राम जी से पूछा कि कितना और चलना है? और पर्णकुटी कहाँ बनाइएगा?

पर्नकुटी किस चीज़ से बनती है?
उत्तर-
पर्नकुटी पत्तों से बनती है।

Class 6 hindi chapter 14 solution

राम ने रुककर क्या किया?
उत्तर-
राम ने रुककर थोड़ा विश्राम किया और पैरों में चुभे काँटों को देर तक निकालते रहे।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

वन के मार्ग में सीता को होने वाली कठिनाईयों के बारे में लिखो।
उत्तर-
सीता वन के मार्ग पर थोड़ी दूर चलने से ही थक गईं। उनके माथे पर पसीना दिखाई देने लगा। उनके होंठ सूख गए। वे बहुत बेचैन हो उठीं और पूछने लगीं कि अभी कितनी दूर जाना है। मार्ग काँटों से भरा था जिससे सीता का चलना मुश्किल हो रहा था। Class 6 hindi chapter 14 solution

सीता जी बेचैन होकर श्रीराम से क्या बातें कही?
उत्तर-
सीता जी अपने पति राम से पूछती हैं कि अब और हमें कितना अधिक चलना है तथा पर्नकुटी कहाँ बनाना है। अभी लक्ष्मण पानी लेने गए हैं। अतः आप किसी पेड़ की छाया में खड़े होकर उनकी प्रतीक्षा कीजिए। जब तक लक्ष्मण पानी लेकर नहीं आ जाते तब तक पेड़ की छाया में रुककर हम लोग विश्राम कर लेते हैं। Class 6 hindi chapter 14 solution

राम के आँखों से आंसू क्यों बहने लगे ?

उत्तर: सीता जी की व्याकुलता और उनके कष्ट देखकर राम जी के कोमल नैनों में आँसुओं ने जगह बना ली थी । राम जी सीता जी के पैरों को हाथ में लेकर सहलाने लगे और उनके पैरों में चुभे काँटे निकालने लगे। Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

सीता जी क्यों व्याकुल हो गयी थी ?

उत्तर: मार्ग के कष्ट देखकर सीता की आँखें भर आयी थी एवं माथे पर पसीना आ गया था और राम जी का भी कष्ट देखकर वह कुटिया और पानी के लिए व्याकुल हो गयी थी ।

लक्ष्मण कहाँ गये थे ?

उत्तर: लक्ष्मण , राम और सीता जी के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए गए थे क्योंकि नगर से बाहर निकलकर दो पग चलने पर ही सीता जी पसीने से लथपथ हो गयीं थी । जल की तलाश में लक्ष्मण जी को वापस आने में देर हो गयी थी । Class 6 hindi chapter 14 solution

कितने कदम चलने के बाद सीता जी व्याकुल हो उठी ?

उत्तर: घर से वन की ओर प्रस्थान करने के दो कदम बाद ही सीता जी व्याकुल हो उठी थी । उनके पैरों में कांटें चुभ गए एवं उनके होंठ प्यास से सूखने लगे और वो काफी ज्यादा थक गयीं।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

वन मार्गो की स्थिति क्या थी ?

उत्तर: वन मार्गों में बहुत कांटे एवं पत्थर भी थे , और मौसम भी बहुत गर्म हो रहा था । वन के मार्ग में सीता जी को अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ा जैसे वे चलते – चलते थक गईं और उनके माथे पर पसीना आने लगा। प्यास से उनके होंठ भी सूखने लगे तथा नंगे पाँव होने के कारण उनके पैरों में काँटे भी चुभ गए थे। Class 6 hindi chapter 14 solution

वन के मार्ग में सीता को होने वाली कठिनाइयों के बारे में लिखो ।

उत्तर: वन के मार्ग में चलते हुए सीता थोड़ी ही देर में थक गई थी और उनके माथे पर से पसीना बहने लगा और होंठ भी सूख गए । वन के मार्ग में चलते – चलते उनके कोमल पैरों में काँटें चुभने लगे थे ।

सवैया क्या होता है ? इसके बारे में बताये ।

उत्तर: सवैया एक प्रकार का छन्द है । यह चार चरणों का समपाद वर्णछंद है । वर्णिक वृत्तों में 22 से 26 अक्षर के चरण वाले जाति छन्दों को सामूहिक रूप से हिन्दी में सवैया कहते है ।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

सीता की आतुरता देखकर राम की क्या प्रतिक्रिया होती है ?

उत्तर: सीता जी की आतुरता राम जी से देखा नहीं जाता , उनकी ऐसी हालत और आतुरता को देखकर वो व्याकुल हो उठते हैं । सीता जी की ऐसी दशा उनसे देखी नहीं जाती और उनके आँखों से भी आँसू बहने लगते हैं । वे पछताने लगते हैं कि उनके कारण ही सीता जी की यह अवस्था हुई है ।

Class 6 hindi chapter 14 solution

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( 5 अंक )

दुर्गम रास्तों पर चलने से सीता परेशान क्यों हो गई और उन्होंने क्या किया ?

उत्तर: दुर्गम रास्तों में पड़े काँटों और पत्थरों के पैरों में चुभने से सीता जी को परेशानी का सामान करना पड़ रहा था और बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से उनका माथा पसीने से भीग गया था। वह बहुत थक चुकी थी एवं विश्राम करना चाहती थी । आखिरकार व्याकुल सीता ने परेशान होकर राम से पर्णकुटी बनाने के बारे में पूछ लिया था । वन के मार्ग में question and answer

तुलसीदास ने इस सवैया में क्या व्यक्त किया है ?

उत्तर: तुलसीदास का सवैया दो भागों में निहित है | पहले भाग में उन्होंने सीता जी से समक्ष वन मार्ग में आई कठिनाइयों और उनकी व्याकुलता को व्यक्त किया है | सवैये के दूसरे भाग में सीता की व्याकुलता को देखकर खुद राम जी की आँखों में आंसू आ जाने और सीता की थकान की वजह से पेड़ के नीचे बैठकर कुछ देर तक विश्राम करने का वर्णन भी किया गया है । इस भाग में राम जी सीता जी के पैरों से काटें निकलते हैं और उनकी सहायता करते हैं । अपने प्रति राम जी का प्रेम देख कर सीता जी प्रसन्न हो जाती हैं | Class 6 hindi chapter 14 solution

राम बैठकर देर तक काँटे क्यों निकालते रहे ?

उत्तर: राम जी से अपनी धर्मपत्नी की व्याकुलता देखी नहीं जा रही थी । वहीं सीता जी का प्यास के मारे बुरा हाल था प्यास के करण उनके कंठ सुख गए थे और वहीं लक्ष्मण जी भी पानी की तलाश में गए हुए थे अतः जब तक लक्ष्मण जी लौट कर आते तब तक राम जी सीता जी की व्याकुलता और कष्ट को कम करना चाहते थे , इसलिए राम बैठकर सीता जी के पैरों से काँटे निकालते रहे ।

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

सवैया के आधार पर बताओ कि दो कदम चलने के बाद सीता का ऐसा हाल क्यों हुआ ?

उत्तर: सीता जी का जीवन उनका बचपन राजमहलों की सुख सुविधाओं में व्यतीत हुआ था । उन्हें कभी इस प्रकार के जीवन यापन के बारे में पता भी न था । अतः वन मार्ग पर प्रस्थान करने का उनका यह पहला अवसर था इसलिए अभ्यस्त न होने के कारण सीता दो कदम चलते ही पसीने से लथपथ हो गयीं और वो काफी ज्यादा थक भी गयीं। Class 6 hindi chapter 14 solution

सवैये में ‘ धरि धीर दए ‘ किसके सन्दर्भ में इस्तेमाल किया गया है और क्यों ?

उत्तर: ‘धरि धीर दए ‘ का प्रयोग सीता जी के लिए किया गया है । सीता जी वन के मार्ग पर अग्रसर होते हुए , राम का साथ देते हुए , तकलीफों को सहते हुए मन – ही – मन धीरज बँधाकर बड़े ही धैर्य के साथ कदम से कदम मिलकर वन के मार्ग पर चल रही थी । ये पंक्ति उनके अटल निश्चय और धैर्य का परिचायक है | वन के मार्ग में question and answer

अपनी कल्पना से वन के मार्ग का वर्णन करो ।

उत्तर: वन का मार्ग बहुत ही दुर्गम था एवं चारों ओर घने और ऊँचें पेड़ , कँटीली झाड़ियाँ थी और रास्ता भी बड़ा उबड़ खाबड़ था जिस पर चल पाना बहुत मुश्किल था अथवा पानी और खाने – पीने के लिए भी खोज करनी पड़ती थी । जंगली जानवरों से भी खतरा था और कुल मिलाकर कहा जाए तो वन का मार्ग पूरी तरीके से असुरक्षित था । Class 6 hindi chapter 14 solution

दिए गए सवैया का सारांश लिखिए ।

उत्तर: ये सवैया तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस से लिया गया है। राम जी को मिले चौदह वर्षों के वनवास के समय , घर से निकलते समय के स्थिति का वर्णन किया गया है । कवि कहता है कि बहुत धैर्य धारण करके सीता जी वन के मार्ग को निकली मगर दो कदम चलने के बाद ही उनके माथे से पसीना निकलने लगा एवं व्याकुल सीता जी ने राम जी से कहा की अभी कितनी दूर और चलना है और कुटिया कहाँ बनाएंगे और ये व्याकुलता देखकर राम जी की आँखों से आंसू बहने लगे अथवा सीता जी , राम जी से कहती है कि लक्ष्मण जो कि जल लाने गए है वो बालक ही तो है उन्हें समय लगेगा । सीता जी राम जी को कहती थोड़ी देर आप छाया में प्रतीक्षा क्यों नहीं कर लेते एवं तब तक आपके चरणों कि जो गर्म धुप से तप कर लाल हुए हैं मैं उसको धोकर कांटे निकल देती हूँ एवं उनका यह प्रेम देखकर राम जी की आँखों से आंसू बरसने लगते हैं।

Class 6 hindi chapter 14 solution

Class 6 hindi chapter 14 extra question answer

वन के मार्ग में question and answer

Leave a Comment