20+ Short Moral Stories For Kids In Hindi 2023

20+ Short Moral Stories For Kids In Hindi 2023 (नैतिक कहानियाँ हिन्दी मैं) :-

Contents

20+ Short Moral Stories For Kids In Hindi:- प्रिय पाठकों, बच्चों के लिए नैतिक कहानियाँ (Moral Stories) कुछ ऐसी कहानियां होती है, जिनमें उनके बर्तमान तथा आने वाले भविष्यत के दैनंदीन जीवन के लिए साधारण नैतिकता के शिक्षा के साथ साथ उनके पीछे छुपे महत्वपूर्ण संदेश उनके व्यक्तित्व को बनाने मैं काफी भूमिका निभाता है।

हर एक नैतिक कहानी उनके बिचारों के तहत एक बेहतर इंसान बनने का रास्ता दिखाता है, तथा यह आपके नैतिक चरित्र को भी मजबूत बनाता है। यहां 20 से ज्यादा सीख देने वाली कहानियों (Moral Story) का संग्रह है। Short Moral Stories For Kids In Hindi

इसे एक बार जरूर पढ़े। मैंने खुद इन कहानियों से प्रेरणा ली थी और मुझे पूरा विश्वास है की आप सभी पाठकों को भी ये इन कहानियों के माध्यम से यक़ीनन कुछ न कुछ नयी प्रेरणा मिलेगी।

Hindi Moral Stories With Pictures Pdf 2023 : अगर आप इंटरनेट पर अपने बच्चों के लिए हिन्दी मैं नैतिक कहानियों की खोज मैं हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पे आए है, जहां पर आपको कहानियों के साथ साथ उससे मिलने वाली सिख भी नीचे लिखे हुए मिलेंगे।

इस पोस्ट पे आपको नैतिक कहानियों के प्रथम भाग (लगभग पंद्रह नैतिक कहानियाँ) ही हैं। आगले भाग प्रकाशित होते ही, हम आपका उन पोस्ट के लिंक नीचे दे देंगे।

Short Moral Stories For Kids In Hindi hindi shorts stories for kids panchatantra
Hindi shorts stories for kids panchatantra

Short Moral Stories For Kids In Hindi

hindi moral stories with pictures pdf

1) शेर का लालच (Short Moral Stories For Kids In Hindi)

गर्मी का दिन था, शेर बहुत भूखा था वह खाने की तलाश में अपनी गुफा से बाहर निकला। यहां वहां देखने के बाद उसने एक छोटे से खरगोश को देखा और सोचा कि इतने छोटे खरगोश से उसका पेट नहीं भरेगा इसलिए वह किसी बड़े जानवर की तलाश में वहां से आगे बढ़ गया।

फिर उसे एक हिरण दिखाई दिया, शेर को देखते ही हिरण भागने लगा लेकिन शेर हिरण को दौड़कर नहीं पकड़ सकता था क्यूंकि बहुत दिनों से कुछ खाया नहीं था जिससे शेर कमजोर हो गया था।

फिर शेर ने सोचा की हिरण नहीं मिला तो कोई बात नहीं फिरसे जाकर उसी खरगोश को खा लेता हूँ। जैसे ही शेर उस जगह गया जहाँ उसने खरगोश को देखा था तो अब वहाँ खरगोश भी नहीं था जिसके वजह से शेर को फिर से बहुत दिनों तक भूखा रहना पड़ा।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की कभी भी लालच नही करना चाहिए, क्योंकी इससे खुदक ही नुकसान हो जाता है।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

hindi moral stories with pictures pdf

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

2) गाँव का बूढ़ा आदमी (hindi moral stories with pictures pdf)

यह छोटी सी नैतिक कहानी एक ऐसे बूढ़े आदमी की है जो हर किसी से परेशान और चिढ़ते रहते है। लेकिन एक दिन जब वह 80 साल के हुए तो हर बार मुस्कुराते हुए खुश रहने लगे। तब गांव वालों ने उनसे पूछा की “पहले तो आप चिढ़ते रहते थें और अभी आप खुश रहते हैं इसके पीछे का क्या राज़ है” ।

तो उन्होंने सुंदर जवाब दिया कि “कई सालों से मैं खुशी के पीछे भाग रहा था और जो समय मुझे कुछ करने को मिला था उसे मैं अपने ख़ुशी को पाने के चक्कर में खो रहा था लेकिन अब मुझे लगता है की वह ख़ुशी किसी काम की नहीं थी और अब मैंने बिना खुशी के जीने और जीवन का आनंद लेने का फैसला किया है।”

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की हमें कभी भी खुशियों के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि जो हो रहा है उसका आनंद लेना चाहिए।

hindi moral stories with pictures pdf

3) राहुल और हाथी की दोस्ती (short moral stories for kids in hindi)

एक समय की बात है एक गांव में एक लड़का रहता था जिसका नाम राहुल था। राहल बहत ही गरीब परिवार से था। वह अपनी माँ के साथ गांव में रहता था और गांव वालो की गए चराकर अपना और अपना माँ का पेट भरता था। एक दिन जब राहल जंगल में जाता रहा था तो उसे रास्ते में हाथी का बच्चा मिल मिलता है जो हाथियों के झुंड से बहार आया हुआ था।

राहल उस हाथी के बच्चे के साथ खेलने लग जाता है उन दोनों में काफी अच्छी जान – पहचान हो
जाती है और वह दोनों दोस्त बन जाते है कुछ देर बाद कुछ हाथी उस बच्चे को ढूढ़ते हुए जंगल में आते
है हाथी उन दोनों को देखकर काफी खुश हो जाते है जब उस बच्चे से अपनी माँ को बताया की यह
राहुल मेरा अच्छा दोस्त है आज के बाद में इसके साथ रोज खेलने के लिए आना है तब उसकी माँ ने उसे
परमिशन दे दी। जब वह हाथी अपने दोस्त से मिलने आता तो रोज उसके लिए कुछ न कुछ खाने को साथ लाता राहुल और उस हारथी में काफी अच्छी मित्रता बन गई।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की मित्रता हमेशा काम आती है।

hindi moral stories with pictures pdf

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

5) प्यासा कौवा की कहानी (hindi shorts stories for kids panchatantra)

एक समय की बात है एक जंगल से एक कौवा उड़ता हुआ गांव की तरफ आ जाता है वह बहुत हैं
प्यासा था। उसने एक छत पर एक पानी का छोटा मटका दिखता है वह सोचता है कि शायद इस मटके
में पानी है और वह पीने के लिए उस मटके के पास चला जाता है।

लेकिन देखने के बाद पता चलता है कि उस मटके में इतना पानी नहीं है कि उसको यह तक पहुंच सके
और चारों तरफ देखने के बाद कहीं पर भी कोई पानी नहीं मिलता है। वह सोचता है कि आरखिर पानी कैसे पिया जाए तब उसके दिमाग में एक विचार आता है और वह बाहर से पत्थर के टकड़े लाकर उस मटके के अंदर डालना शुरू कर देता है।

जैसे जैसे पत्थर मटके के अंदर डालता है तो मटकी का पानी ऊपर आने लगता है काफी मेहनत करने
के बाद मटकी का पानी ऊपर आ जाता है और कुआं उस पानी को पीकर अपनी प्यास बुझा लेता है।
और फिर अपने रास्ते निकल जाता है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की परिश्रम का फल कभी वृथा नही जाती।

hindi moral stories with pictures pdf

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

৪) लालची कुत्ते की कहानी (hindi shorts stories for kids panchatantra)

एक समय की बात थी एक गांव में एक कुत्ता रहता था एक दिन वह बहुत भूखा था उसे काफी भूख लग
रही थी। उसे खाने को कहीं नहीं मिला लेकिन काफी ढूंढने के बाद उसे एक रोटी दिखाई देती है उस
रोटी को मुंह में लेकर एक पुल से गुजर रहा होता है। लेकिन अचानक ही उसने अपनी परछाई को उस नदी के अंदर देखता है पर सोचने लगता है कि कोई और मेरे से अच्छा खाना लेकर जा रहा है।

इसलिए जब उस खाने को रूकवाने के लिए अपना जैसे मुंह खोलता है तो उसके मुंह से वह रोटी
निकलकर नदी में गिर जाती हैं और वह काफी परेशान हो जाता है और वापस गांव की तरफ चल जाता
शिक्षा लालच बुरी बला है जितना मिले उतने में संतुष्ट होना चाहिए।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की लालच करने पर खुद के लिए ही ज्यादा परेशानी खड़ी हो जाती है।

hindi moral stories with pictures pdf

9) दो सिर वाले पक्षी (short moral stories in hindi)

एक बार की बात है एक जंगल में एक हंस रहता था हंस एक था परंतु उनकी सिर्फ दो थे, और पेट था।
एक दिन वह घूमता हुआ तालाब के किनारे चल जाता है तालाब के पास उन्हें एक फल दिखाई देता है
एक अंश ने उस फल को देख कर उसे चक लेता है और उसे खा लेता है। दूसरा अंश बोलता है अर्थात दूसरों को बोलता है कि मेरे को भी इस फल का आनंद लेने दो तब वह बोलता है कि तुम क्या करोगे मैंने चकलिया ना पेट के अंदर ही गया तो है संतुष्टि तो मिल गई होगी।

उसके बाद उस आधे फल को अपने प्रेमिका को दे देता है दूसरा मुंह वाला को सोचने लगता है कि इस
तरिष्कार का बदला तो मैं लेकर रहंगा और उसके बाद उसे 1 दिन ऐसा मौका मिल ही जाता है।
पास ही एक विषैला फल वह हंस देखता है और वह बोलता है कि मैं इसे खाने जा रहा हूं तब वह
बोलता है कि पागल है क्या इसे खाओगे तो हम मर जाएंगे।

उसके बाद वह दूसरा मुंह वाला उस पफल को खा लेता है कुछ समय बाद वह हंस खत्म हो जाता है और
उसके साथ ही वह दुसरा भी खत्म हो जाता है क्योंकि दोनों की सिर अलग था परंतु पेट आलग एक था।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की इस संसार में कुछ ऐसे काम होते हैं जिसमे अकेले निर्णय लेना सही नहीं माना जाता हैं।

hindi moral stories with pictures pdf

10) खरगोश और कछुए की कहानी (short moral stories for kids in hindi)

एक समय की बात है एक जंगल में एक खरगोश और एक कछुआ रहता था। एक दिन दोनों में दौड़ने
की होड़ लग जाती है खरगोश जो काफी तेज दौड़ने वाला है और कहू आ जो बहुत ही धीरे चाल चलता
जंगल के सभी जानवर उनकी दौड़ देखने के लिए एकत्रित हो गए जब कछुआ ने अपने दौर शुरू की तो
खरगोश कारफी तेज से भागने लगा और कछ आ वह अपनी चाल से चलने लगा जब खरगोश बहुत आगे
निकल जाता है।

खरगोश सोचता है कि पता नहीं कछूआ कब तक मुझे पकड़ पाएगा तब तक मैं आराम कर लेता हूं ।
हरी हरी घास को देखकर खरगोश उसे खाकर एक पेड़ के नीचे आराम करने लग जाता है और कछू आ
अपनी चाल से खरगोश से आगे निकलता है।

खरगोश को गहरी नींद आने के कारण वह कछु आ से पीछे रह जाता है कछुआ अपने मंजिल बड़े ही
आसानी से पा लेता है और कछु आ जीत जाता है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की इस संसार मैं निरंतर प्रयास करने पर हर चीज की प्राप्ति हो सकती हैं।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

hindi moral stories with pictures pdf

11) दो दोस्त की कहानी (hindi shorts stories for kids panchatantra)

एक समय की बात है एक गांव में 2 दोस्त रहते थे मोहन और सोन। वह जहां भी जाते दोनों साथ जाते।
एक दिन दोनों जंगल में घूमने चले जाते हैं जंगल में जाने के बाद उन्हें अचानक एक भालू दिखाई देता
मोहन उस भालू को देखकर पेड़ पर चढ जाता है और टूसरा दोस्त सोनू उसे पेड़ पर चढ़ना नहीं आता हैँ
वह जमीन पर लेट जाता है जब भालू सोनू को देखता है तो सोनू के पास आता है।

सोनू तो जमीन पर सो रहा था वह बिल्कुल शांत हो जाता है जब भालू उसे सुगता है तो उसे मरा हुआ
समझकर वहां से निकल जाता है। जब भालू वहां से निकल जाता है।

उसके बाद मोहन पेड़ से नीचे उत्तर आता है उसके बाद सोनू से बोलता है कि सोनू तुम्हारे कान में भालू
ने क्या कहा तब सोनू मोहन को बोलता है कि अपने दोस्त पर कभी विश्वास मत करना।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की सच्चा दोस्त वही होता हैं , जो मुसीवत के समय पर आपके साथ खाद्य होता हैं।

short moral stories for kids in hindi

12) लालची लोमड़ी की कहानी (short moral stories in hindi)

प्राचीन समय कि बात है एक जंगल में एक लोमड़ी रहा करती थी लोमड़ी बहुत ही लालची किस्म की
थी। एक देन उसे बहुत जबरदस्त भूख लग रही थी वह जंगल में इधर-उधर घूम रही थी।
तभी उसे एक आम का पेड़ दिखाई देता है लोमड़ी बहत ही खुश हो जाती है और उस आम के पेड़ के
पास चली जाती है जब लोमड़ी उस आम के पेड़ से आम खाने के लिए ऊपर की और छलांग लगाती है
तो आम लोमड़ी के हाथ नहीं आते बार-बार लोमड़ी उछल उछल कर उस आम के पेड़ से आम तोड़ने की कोशिश करती है।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

परंतु उसे किसी भी प्रकार का आम नहीं मिलता है कुछ समय बाद आम ने उसे एक फल दे देता है
लोमड़ी खुश हो जाती है परंतु उसके मन में एक लालच आ जाता है कि मैं और यदि इस प्रकार उछलते
रहूंगी तो शायद और आम मिल सकते हैं।

उसके बाद लोमड्डी वापस जोर से छलांग लगा जाती है छलांग लगाने पर लोमड़ी नीचे गिर जाती है और
उसके कमर में लग जाती है लोमड़ी परेशान होकर वहां से निकल जाती है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की लालच हमेश आपको बीं बुलाए मुसीबत मैं डाल देगा, इसीलिए हमेशा जीत अपने पास है, उसी मैं संतुसत रहना चाहिए।

hindi moral stories with pictures pdf

13) चतुर लोमड़ी और कौआ की कहानी (hindi moral stories with pictures pdf)

एक समय की बात है एक जंगल में एक लोमडी रहती थी। वह काफी चतुर थी, एक दिन वह जंगल में
घूम रही थी । तब उसे एक पेड़ पर कोआ दिखाई देता है उसको कोए के मुंह में एक रोटी थी। चतुर
लोमड़ी सोचने लगी कि अखिर यह रोटी मुझे कैसे मिले।

उसके बाद वह कौआ के पास चली जाती है और कौआ से बोलती हैं कि आप कितने अच्छे हो आपकी
आवाज कितनी मधुर है जब भी आप गाना गाते हो तो मुझे काफी अच्छा लगता है।
क्या आप मेरे लिए एक गाना गा सकते हो कौआ खुश हो जाता है और वह गाना गाने के लिए सहमत ह
जाता है।

उसके बाद जैसे ही को गाना गाने के लिए अपनी सोच खोलता है तो उसकी चोंच से वह रोटी निकल
कर नीचे गिर जाती है। उसके बाद लोमड़ी जल्दी से जाकर उस रोटी को उठाकर चले जाती है गोवा
बहुत ही परेशान हो जाता है और वह दोबारा भोजन की तलाश में निकल जाता है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की कभी भी कही सुनी बातों पर विश्वास नही करना चाहिए।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

14) तीन दोस्तों की काहानी (short moral stories for kids in hindi)

एक समय की बात है एक जंगल में दो सारस और एक कछु आ एक तालाब में रहते थे। काफी दिनों तक
बारिश ना होने के कारण तालाब का पानी कम होने लग रहा था।

सारस और कछआ कारफी अच्छे दोस्त थे कछआ इस बात से परेशान था कि यदि इस तालाब का पानी
सूख गया तो मैं कहां जाऊंगा एक दिन इसी परेशानी को सोचकर कछूआ काफी उदास था। तब वह
सारस कछुए से आकर बोलते हैं कि दोस्त क्या बात है आज आप इतने उदास क्यों दिखाई दे रहे हो।

तब उसके बाद कछु आ सारस को यह बात बताता है तब उन्हें भी इस बात का सोच हो जाता है और तब
सारस बोलते हैं कि आप टेंशन ना लो हम उड़ कर किसी दूसरी जगह पानी देखकर रहने का इंतजाम
करते हैं।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

उसके बाद दोनों सारस उडकर जंगल के बाहर एक तालाब को देखते हैं वहां पर पानी की कोई करमी
नहीं रहती है और वह वापस उस कछए के पास आ जाते हैं। जब तालाब का पानी काफी कम हो जाता
है तो उसके बाद दोनों सारस एक पेड़ कि टहनी को तोड़कर दोनों सारे अलग-अलग मुंह से पकड़कर
बीच में कछए के मुंह से पकड़ा कर वह उड़ान भर लेते हैं और दुसरे तालाब में जाकर रहने लगते हैं।

उसके बाद वह तीनों दोस्त खुशी-खुशी अपना जीवन यापन उस तालाब में करते हैं।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की केवल सच्चे दोस्त ही मुसीवत मैं एक दूसरे के साथ देते है।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

15) रोटी किसकी हैं? (short moral stories in hindi)

एक समय की बात है एक जंगल में दो बिल्लियां करती थी। वह दोनों काफी अच्छी दोस्त थी एक दिन
पास के गांव से एक रोटी का टुकड़ा लेकर जंगल में आ जाती है उसके बाद वह उस रोटी के टुकड़े को
बराबर बांटकर खाना चाहती हैं।

उसके बाद उन दोनों में धीरे-धीरे झगड़ा होने लगता है तभी पास ही पेड़ पर एक बंदर उन दोनों
बिल्लियों को झगड़ा हुआ देखता है। बंदर काफी चतुर था। वह नीचे उतर कर उन बिल्लियों को बोलता
है कि आप क्यों लड़ रहे हो।

उसके बाद बिल्लियों ने उस बंदर को पूरी बात बताई बंदर बोलने लगता है कि बस इतनी सी बात
इसका फैसला तो मैं अभी कर देता हूं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

बंदर एक तराजू लेकर आता है और उस रोटी के दो ट्कड़े कर देता है दोनों तराज के पलकों में एक एक
रोटी का टुकड़ा डाल देता है। लेकिन बंदर काफी चतुर था वह पहले से ही उन टुकड़ों को छोटा बड़ा
करके तोड़ता। जब वह तराजू में तोल था जिस तरफ ज्यादा टुकड़ा दिखाई देता वह उस ट्रकड़े में से रोटी
तड़ कर खा जाता।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

ऐसे बारी-बारी करते वह उस रोटी को पूरा ही खा जाता है। उसके बाद वह वापस अपने पेड़ पर चला
जाता है बिल्लियां यह देखकर काफी परेशान हो जाती है और वह अपने अपने घर चले जाती है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की हमेशा स्वयं का काम स्वयं को ही करना चाहिए।

16) टोपी किसने लिए ? (short moral stories for kids in hindi)

एक समय की बात है एक गांव में एक टोपी वाला रहता था वह टोपी बेच कर अपना गुजारा करता था।
एक दिन वह गांव से टोपिया बेचकर आ रहा था वह काफी परेशान होने के कारण रास्ते में एक पेड़ के
नीचे आराम करने लग जाता है।

उस पैड़ के ऊपर काफी सारे बंदर बैठे होते हैं जो काफी शरारती थे। वह इंसान उस पेड़ के नीचे आराम
करने लग जाता है जैसे ही आराम करता है उसके आंखें लग जाती है उसके बाद वह सभी बंदर नीचे
उतर कर उसके बैग से सभी टोपिया निकालकर पेड़ पर चले जाते हैं।

जब उस टोपी वाले की नींद खुलती है और वह देखता है कि उसके बैग में टोपिया नहीं थी उसने ऊपर
देखा तो सभी बंधुओं के पास टोपिया दिखाई दी वह काफी परेशान हो जाता है और फिर योजना बनाता
है कि आखिर इन टोपियों को वापस कैसे लाया जाए।

उसके बाद टोपी वाले के पास एक टोपी थी जो वह स्वयं पहन रखा था उस टोरपी को उतारकर नीचे
फेंकता है उसके बाद वापस पहन लेता है। बंदर उस टोपी वाले को देख कर करने के लिए सोचते हैं।
दोबारा टोपी वाले ने अपनी टोपी को जैसे जमीन पर फेंकता है तो उसके बाद सभी बंदर अपनी अपनी
टोपी उतार कर नीचे फेंक देता है।

टोपीवाला अपनी सभी टोपियों को एकत्रित करके अपने बैग में रख कर अपने घर चला जाता है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की उपस्थित बुद्धि हमेशा हमें तत्कालीन विपत्ति से मुक्त करा सकता हैं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

17) एकता मैं ही बल होता हैं (hindi moral stories with pictures pdf)

एक समय की बात है एक जंगल में शेर रहा करता था और उसी जंगल में एक भेडियों का झुंड रहा
भेड़ियों की अपनी एक गुफा थी जिसमें काफी खुश रहते थे एक दिन शेर उस गुफा के पास से निकल
रहा था तब उन्हें एक वीडियो के बच्चों की आवाज सुनाई दी वह बोलता है कि आज तो खाने में मजा ही
आ जाएगा।

लेकिन आज मैंने भरपेट के खाना खा लिया कल जब मैं शिकार के लिए निकलूंगा तो सबसे पहले यहीं
आकर भोजन करूंगा उसके बाद शेर अपनी गुफा में चल जाता है वह बात पीछे से एक भेड़िया सुन
लेता है और उस गुफा में रहने वाले सभी दोस्तों को इस बारे में बता देता है।

उन भेडियों ने भागकर जान बचाने के बदले डटकर मुकाबला करने का फैसला किया जब दुसरे दिन शेर
उनकी गुफा के तरफ आता है तो सभी भेड़िये उस गुफा से बाहर निकल कर आ जाते हैं जब शेर शिकार
के लिए आगे बढ़ता है तो सभी भेड़िए मिलकर उस शहर पर हमला कर देते हैं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

शेर उन भेड़ियों को हरा नहीं पाता है और वहां से अपनी जान बचाकर भागने की सोचता है और आखिर
में ऐसा ही हुआ वह शेर अपनी जान बचा कर भाग जाता है और फिर उस गुफा की तरफ दोबारा नहीं
आता है इस प्रकार से सभी भाइयों ने मिलकर अपनी जान भी बचाई।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की एकता मैं ही बल होता हैं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

18) चार भाइयों की काहानी (short moral stories in hindi)

एक समय की बात है एक गांव में एक किसान राहता था उसके चार पुत्र थे। वह अपने चारों पुत्रों की
शादी कर चुका था अब वह किसान काफी बूढ़ा होने लगा। लेकिन उसे एक परेशानी खाई जा रही थी।

उसके चारों बेटे आपस में लड़ते जगह रहते थे एक दिन अपने चारों बेटों को बुलाता है और पास ही एक
गन्ने के बंडल को लाने के लिए बोलता है और अपने चारों पुत्रों को एक जगह खड़ा होने के लिए कहता
है। उसके बाद वह अपने पुत्रों को एक-एक करके उन दिनों को तोड़ने के लिए बोलता है।

चारों पुत्र एक एक करके एक के गन्ने को तोड़ देते हैं उसके बाद किसान बोलता है कि तुम एक साथ इन
सभी गानों के बंडल को तोड़ो जब उनके चारों पुत्र उस गन्ने के बंडल को तोड़ने की कोशिश करते हैं तो
उस ग्ने के बंडल को तोड़ने में नाकामयाब रहते हैं।

तब वह किसान बोलता है कि यदि तुम चारों अलग-अलग रहोगे और लगोगे तो कोई और दुसरा इंसान
आपके भाईचारा और आपके परिवार को टुकड़ों में तोड़ सकता है।

लेकिन यदि तुम चारों भाई एक साथ रहोगे तो कोई भी तुम्हें इन इस गन्ने के बंडल की तरह नहीं तोड़ सकते हैं। इसलिए जब मेरी मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद भी आप चारों इसी तरह एकजुट रहकर अपने परिवार को सहयोग दें।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की एकता मैं ही बल होता हैं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

19) मेहनत रंग लाती हैं (hindi moral stories with pictures pdf)

पप्पू 10वीं कक्षा का छात्र था। वह ऐसे परिवार से थे जिसके पास बहुत सारा पैसा नहीं था। अपने परिवार की मदद करने और स्कूल जाने के लिए पप्पू को कुछ अतिरिक्त नौकरियाँ करनी पड़ीं। जैसे-जैसे उसकी परीक्षा का समय नजदीक आता गया, पप्पू को एहसास हुआ कि उसने पर्याप्त पढ़ाई नहीं की है।

उसे नहीं पता था कि परीक्षा में क्या लिखना है, इसलिए जब उसका परिणाम आया तो उसे पता चला कि वह उत्तीर्ण नहीं हुआ।

पप्पू को बहुत दुःख हुआ और वह अपनी माँ के पास रोने के लिए घर चला गया। उसकी माँ ने उसे बताया कि उसने इस वर्ष स्कूल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वह चाहती थी कि वह और अधिक प्रयास करे और सफल हो। पप्पू ने अपनी मां को समझाया कि वह समझ गया है और वादा किया कि वह अगले साल बेहतर प्रदर्शन करेगा।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

इसके बाद पप्पू ने अपनी पढ़ाई पर खूब मेहनत करना शुरू कर दिया. यहां तक ​​कि उन्होंने पैसे कमाकर और देर रात तक पढ़ाई करके अपने परिवार की भी मदद की। उसने मन बना लिया था कि वह स्कूल में सचमुच अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है।

जब 10वीं कक्षा की परीक्षा आई तो पप्पू ने बहुत अच्छा काम किया क्योंकि उसने बहुत मेहनत से पढ़ाई की थी। जब रिजल्ट आया तो पप्पू बहुत अच्छे अंकों से पास हुआ था।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

पप्पू वास्तव में स्कूल में अच्छा है और सबसे अच्छा छात्र है। उन्होंने अपने स्कूल के लिए बहुत सारे पुरस्कार जीते हैं और उनके परिवार को उन पर बहुत गर्व है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की अगर आप कोई चीज ठान लो तो आपको वो चीज हासिल करने से कोई भी नही रोक सकती।

hindi moral stories with pictures pdf

20) मित्रता का बल (short moral stories in hindi)

श्याम पांचवी क्लास में पढ़ता था। वह रोज स्कूल जाता, रास्ते में एक घर के पास एक कुत्ता हमेशा बेठा
रहता था वह जब भी स्कूल जाता तो उसके लिए कुृछ खाने के लिए ले जाता और उसको डाल देता।

श्याम स्कूल भले ही लेट हो जाता लेकिन उस कुत्ते के लिए खाना जरूर लेकर जाता था। श्याम और
कुत्ते की दोस्ती हो जाती है दोनों बहुत खुश होते हैं जब वह एक दूसरे से मिलते हैं।लेकिन वह इस इसके बाद भी वह कुते के लिए खाना जरूर लाता शाम को देखते ही कुत्ता खुश हो जाता है।

एक दिन की बात जब श्याम मार्केट में सब्जी लेने जाता है तो रास्ते में उसे तीन से चार कुत्तों ने घेर लेते
श्याम बहुत परेशान हो जाता है तभी श्याम के द्वारा खाना खिलाई गए कुत्ते की नजर श्याम पर पडती है।

और वह देखता है कि उसका दोस्त परेशानी में है तो वह तुरंत ही उसके पास चला जाता है। उस कुत्ते के आने से बाकी सभी कुत्ते वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं श्याम उस कुत्ते को अपने गले लगा लेता है और बचाने के लिए धन्यवाद कहता है।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की मित्रता का बल सबसे अधिक होता हैं।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

21) समझदारी जरूरी हैं (short moral stories in hindi)

विमलपुर नाम का एक गांव था जहां पर काफी लोग बीमार रहते थे। डॉक्टर ने बताया कि वह लोग
मच्छर काटने से अधिक बीमार होते हैं । डॉक्टर ने बताया कि यदि आप अपने आसपास की गंदगी को
साफ कर देते हैं तो इससे आपके परिवार में मच्छर नहीं आ पाएंगे जिसके कारण आप सभी लोग
बीमारी से बच सकते हैं।

मोती इस बात को सुन रहा था वह तीसरी क्लास में पढ़ता था उसने अपने गांव के सरपंच को एक
एप्लीकेशन एकता है। उस एप्लीकेशन में लिखता है कि श्रीमान हमारे गांव में काफी गंदगी होने के
कारण अधिक लोग बीमार हो रहे हैं कृपया आप इस गंदगी को सफाई में बदले।

उसके बाद गांव का सरपंच अपने गांव की भलाई के लिए गांव में हो रही गंदगी को 2 से 4 दिनों में ठीक
कर दिया ।उसके बाद गांव में मच्छरों की संख्या नहीं रही और गांव धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगा सरपंच ने मोती को धन्यवाद दिया।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की अगर हम स्वयं सतर्क रहे तो किसी भी विपत्ति को टाल सकते हैं।

22) बुरे काम का बुरा नतीजा (hindi moral stories with pictures pdf)

कालिया एक कुत्ते का नाम था जो लोगों को सड़क पर आने-जाने से रोकता था। जब भी कोई अगर बच्चा कुछ सामान लाता तो वह उसके हाथ से छीनकर भाग जाता था। इसीलिए बच्चे इस सड़क पर हैं। आते-जाते वह परेशान होने लगी और पुराने साथियों को भी कुत्ते पर गुस्सा आने लगा।

उसी सड़क पर मोती नाम का एक कुत्ता रहता था, जो बहुत शांत स्वभाव का था और किसी को परेशान नहीं करता था। अगर उसके पास यह होता तो वह इसे बड़े मजे से खाता।

एक बार महेश मोती ने रोटी का एक टुकड़ा नीचे रख दिया, उसे ले लिया और थोड़ा अलग हट गया।
जैसे ही वह आराम से खाना खाने लगता है, कालिया की नजर मोटे आदमी पर पड़ती है।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

और वह इस मोती से रोटी छीन लेता है। महेश इस बात को नजरअंदाज नहीं करते कि घर
एक बड़ी छड़ी के साथ आता है और कालिया को बुरी तरह पीटना शुरू कर देता है।

कालिया इसे कभी पिटाई नहीं कहता क्योंकि महेश कालिया को उसकी दादी की याद दिलाता है।
अब उसने किसी के सामने भौंकना, किसी का पीछा करना और किसी की चीजें पहनना बंद कर दिया।
बच्चा जब भी अपना सामान लेकर इस गली से निकलता तो महेश के कहने पर शांत बैठ जाता
कालिया को सबक मिल गया।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की बुरे काम का हमेशा बुरा ही नतीजा निकलता हैं।

15+ Short Moral Stories In Hindi 2023 – Hindi Moral Stories With Pictures Pdf

23) तीन कछुओं की काहानी (short moral stories in hindi)

एक जंगल में एक तालाब के अंदर तीन कछुए रहते थे वे तीनों काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन उनमें से
एक कछआ जो छोटी मोटी बातों पर काफी गुस्सा करता था और वह काफी नाराज रह भी रहता था।
एक दिन जब ऐसी बात चल रही थी तब वह कछआ नाराज होकर दूर चला जाता है और एक पत्थर पर
बैठने के लिए जाता है पत्थर पर चलते समय उस कहुए का पैर फिसल जाता है और वह धरती पर गिर
जाता है।

धरती पर इस तरह गिरता है कि वह उल्टा हो जाता है और उससे सही होने में परेशानी आ रही होती है।
वह मदद के लिए बार -बार पुकारता रहता है लेकिन उसकी आवाज कोई नहीं सुनता है।

तब पास से एक बंदर गुजर रहा होता है कछुए ने उस बंदर को मदद के लिए पुकारा बंदर पास आकर
उसी की मजाक करने लग जाता है उस पर हंसने लग जाता है।

उसके बाद ही हिरन और भी कई जानवर आते हैं लेकिन उसकी मदद कोई भी नहीं करता है। तब उसके दो दोस्त उस तालाब से बाहर निकल कर आते हैं और उस कछए को सही कर देते हैं।
उन दोनों के सामने वह कछुआ काफी शर्मिंदा हो जाता है क्योंकि उनसे बात से नाराज होकर उन्हें
परेशान करता था इस तरह उन दोनों दोस्तों ने अपने दोस्त की मदद की।

सीख – Moral

यह छोटी सी नैतिक कहानी हमे सिखाती है की दोस्ती ऐसी होनी चाहिए जो मदद के समय साथ दे सके।

short moral stories in hindi

hindi shorts stories for kids panchatantra

Queries Solved :-

  • short stories in hindi for class 2
  • short moral stories in hindi for class 1
  • short stories with moral values
  • short stories with moral values in hindi
  • moral stories in hindi with pictures

  • short stories with moral values in hindi
  • hindi short stories pdf
  • short hindi stories pdf
  • short stories for kids pdf in hindi
  • short moral stories in hindi with pictures
  • top 10 moral stories in hindi
  • very short story in hindi
  • short story in hindi with moral

अन्य हिन्दी कहानियाँ : WIKIPEDIA PAGE

Leave a Comment